Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Parliament Security Breach: संसद सुरक्षा चूक मामले में चिराग पासवान की बड़ी मांग, कहा-अगर सदन में…

Parliament Security Breach: संसद सुरक्षा चूक मामले में चिराग पासवान की बड़ी मांग, कहा-अगर सदन में…

पटना: संसद सुरक्षा चूक मामले में जमुई सांसद चिराग पासवान ने बड़ी मांग की है. 14 दिसंबर को संसद में हुई घटना पर चिराग पासवान ने कहा कि चूक तो हुई है. इस पर विशेष अध्ययन और समीक्षा करने की जरूरत है। इस संबंध में चिराग पासवान ने कहा कि देश की संसद है. ना […]

Advertisement
Parliament Security Breach: संसद सुरक्षा चूक मामले में चिराग पासवान की बड़ी मांग, कहा-अगर सदन में…
  • December 14, 2023 2:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

पटना: संसद सुरक्षा चूक मामले में जमुई सांसद चिराग पासवान ने बड़ी मांग की है. 14 दिसंबर को संसद में हुई घटना पर चिराग पासवान ने कहा कि चूक तो हुई है. इस पर विशेष अध्ययन और समीक्षा करने की जरूरत है।

इस संबंध में चिराग पासवान ने कहा कि देश की संसद है. ना सिर्फ सांसदों की सुरक्षा का मामला है, बल्कि देश के पीएम, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री यहीं पर बैठते हैं. ऐसे में इस तरीके की घटना अगर सदन में होगी तो यकीनन देशभर में इसका संदेश ठीक नहीं जाएगा. मुझे लगता है कि जिम्मेदारी के साथ जवाबदेही भी तय करने की जरूरत है।

नियम कानून को सख्त करने की जरूरत

चिराग ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि संसद के परिसर में आम लोग जो विजिटर्स होते हैं वो पास लेकर घूमते हैं. बिना क्रॉस वेरिफाई किए सदन में किसी के भी जाने की अनुमति नहीं होनी चाहिए. चिराग ने आगे कहा कि दर्शक दीर्घा और सांसदों के बीच में कितनी दूरी है, लेकिन वह व्यक्ति इतनी असानी से कूद गया. इससे स्पष्ट होता है कि आज यह घटना हुई है, लेकिन कल को कोई और बहुत बड़ी घटना घट सकती है. उन्होंने कहा कि ऐसे में नियम कानून को और सख्त करने की जरूरत है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement