Parliament Security Breach: आरोपी नीलम को बड़ा झटका, रिमांड पर तत्काल सुनवाई से दिल्ली HC का इनकार

नई दिल्लीः दिल्ली उच्च न्यायालय ने गुरुवार को 13 दिसंबर को संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में गिरफ्तार महिला नीलम की याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से मना कर दिया। नीलम ने अपनी याचिका में पुलिस रिमांड को गैर कानूनी करार दिया था। नीलम ने आरोप लगाया कि मुझे मेरा वकील चुनने की अनुमति तक नहीं […]

Advertisement
Parliament Security Breach: आरोपी नीलम को बड़ा झटका, रिमांड पर तत्काल सुनवाई से दिल्ली HC का इनकार

Tuba Khan

  • December 28, 2023 2:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः दिल्ली उच्च न्यायालय ने गुरुवार को 13 दिसंबर को संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में गिरफ्तार महिला नीलम की याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से मना कर दिया। नीलम ने अपनी याचिका में पुलिस रिमांड को गैर कानूनी करार दिया था। नीलम ने आरोप लगाया कि मुझे मेरा वकील चुनने की अनुमति तक नहीं दी, जो ट्रायल कोर्ट की कार्रवाई में मेरा पक्ष रख सके। इस बात का जिक्र नीलम ने अपनी याचिका में किया।

तत्काल सुनवाई से किया इनकार

न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा और शलिंदर कौर की अवकाश पीठ के समक्ष उनके वकील द्वारा तत्काल सुनवाई के लिए मामले का उल्लेख हुआ था, पीठ ने कहा कि मामले में कोई तत्काल सुनवाई नहीं होगी। किसी भी स्थिति में इस पर तीन जनवरी को विचार किया जाएगा। कोई जल्दबाजी नहीं होगी। बता दें, नीलम के वकील ने कहा कि उन्होंने अपने रिमांड आदेश को चुनौती दी है और पांच जनवरी को उनकी पुलिस हिरासत समाप्त हो रही है। अपील को ठुकराते हुए, अदालत ने जवाब दिया कि रिमांड समाप्त होने से पहले सुनवाई के लिए अभी भी पर्याप्त वक्त है।

पांच जनवरी तक पुलिस रिमांड

बता दें कि 21 दिसंबर को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने संसद में हालिया सुरक्षा उल्लंघन को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दर्ज यूएपीए मामले में चार आरोपियों को 15 दिनों की अतिरिक्त पुलिस हिरासत में लिया था। सात दिनों की पुलिस हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद आरोपियों को अदालत में पेश किया गया था। पुलिस ने कोर्ट में कहा कि सात दिन में कई अहम सबूत सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें- http://UPUMS Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में नौकरी पाने का मौका, कई पदों पर भर्तियां जारी

Advertisement