नई दिल्ली। संसद भवन में पाबंदी धरना, हड़ताल, भूख हड़ताल और धार्मिक आयोजन पर पाबंदी को लेकर संसद के सेक्रेट्री जनरलल द्वारा जारी किए गए आदेश पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि संसद भारत की सबसे बड़ी पंचायात है। ये प्रधानमंत्री का खुद का आवास स्थल नहीं है।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि संसद भारत की सबसे बड़ी पंचायात है। हम अगर गांधी जी, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के पैरों में बैठकर, अहिंसा अपनाते हुए अगर कोई बात रखने की कोशिश करें तो क्या यह गलत है? यह सदन प्रधानमंत्री का खुद का आवास स्थल नहीं है।
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आज अपने ट्वीटर हैंडल से संसद के सेक्रेट्री जनरल का एक लेटर शेयर करते हुए लिखा कि विषगुरु का नया जयजयकार… D(h)arna मना है! … बता दें कि कांग्रेस नेता ने जो लेटर शेयर किया है, उसमें ये लिखा गया है कि सांसद अब संसद के परिसर को किसी भी धरना प्रदर्शन, हड़ताल या भूख हड़ताल के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। इसके साथ ही किसी भी प्रकार के धार्मिक समारोह के आयोजन की भी अनुमति उन्हें नहीं मिलेगी। सभी सदस्यों का सहयोग जरूरी है।
गौरतलब है कि संसद के सेक्रेट्री जनरल की तरफ से कुछ दिन पहले एक आदेश जारी हुआ था। जिसमें बताया गया था कि कई शब्द ऐसे हैं जिन्हें अब संसद में नहीं बोला जा सकता है और वो शब्द बोलने पर कार्यवाही में शामिल नहीं किए जाएंगे। इन शब्दों में जुमलाजीवी, बाल बुद्धि सांसद, शकुनी, जयचंद, लॉलीपॉप, चाण्डाल चौकड़ी, गुल खिलाए, पिठ्ठू जैसे शब्द शामिल हैं।
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…