Parliament Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र 11 अगस्त तक जारी रहने वाला है. इस बार बजट सत्र के दौरान सबसे ज्यादा हंगामा देखने को मिला है.
Parliament Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र 11 अगस्त तक जारी रहने वाला है. इस बार बजट सत्र के दौरान सबसे ज्यादा हंगामा देखने को मिला है. वहीं संसद में आज राहुल गांधी ने कहा कि सरकार चाहती है कि मिडिल क्लास सपना नहीं देख पाए. फिर उन्होंने अडानी और अंबानी का जिक्र कर दिया, जिस पर स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें टोका. उन्होंने कहा कि आपके उप नेता मुझे लिखित में देकर गए हैं कि जो सदस्य इस सदन का हिस्सा नहीं है, उसका नाम नहीं लिया जाए. इस पर राहुल ने कहा कि मैं आपसे कुछ सवाल पूछना चाहता हूं. इसका जवाब देते हुए स्पीकर ने कहा कि आप मुझसे सवाल नहीं पूछ सकते हैं. राहुल ने कहा कि अगर मैं उनका (अडानी-अंबानी) नाम नहीं ले सकता हूं तो मैं उनको 3 और 4 नाम दे देता हूं. स्पीकर ने राहुल को कहा कि आप नेता प्रतिपक्ष हैं, आपको सदन की व्यवस्था का पालन करना चाहिए.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि किसान केवल एमएसपी की कानूनी गारंटी मांग रहे हैं. मैं आज वादा करता हूं कि इंडिया गठबंधन ऐसा करके देगा. मिडिल क्लास ने प्रधानमंत्री को सपोर्ट किया, लेकिन बजट के बाद हालात बदले हैं. पीएम मोदी ने कोविड के समय मिडिल क्लास से थाली बजवाई और लाइट जलवाई. अब इस बजट में मिडिल क्लास के एक छुरा पीठ में मारा और दूसरा छुरा छाती में. इंडेक्शन को कैंसिल कर पीठ में छुरा मारा और फिर कैपिटल गेन्स टैक्स बढ़ाया, उसके जरिए छाती में छुरा मारा. लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स को 10% से 12%, जबकि शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स को 15 से 20% कर दिया.
राहुल गांधी ने कहा कि शिक्षा बजट में 20 साल में सबसे कम पैसा दिया गया है, जो 2.5 फीसदी है. किसानों ने इस चक्रव्यूह से निकलने के लिए सरकार से एमएसपी की लीगल गारंटी मांगी है. आपने किसानों को बॉर्डर पर रोक दिया. मुझे मिलने से रोका गया. इस दौरान स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि मैं आपको असत्य नहीं कहने दूंगा. इसके जवाब में राहुल गांधी ने बताया कि जब मैं मीडिया को लेकर किसानों से मिलने गया तो फिर संसद के दरवाजे किसान नेताओं के लिए खोले गए.
यह भी पढ़ेः-दिल्ली कोचिंग सेंटर में 3 यूपीएससी उम्मीदवारों की मौत पर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन