Advertisement

संसद: कानून मंत्री रिजिजू बोले- ‘सुप्रीम कोर्ट को जमानत याचिकाओं और छोटे मामलों की सुनवाई से बचना चाहिए’

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार के बीच कई मुद्दों पर चल रही तनातनी के के बीच कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट को जमानत याचिकाओं और छोटे मामलों पर सुनवाई करने से बचना चाहिए। रिजिजू ने सर्वोच्च […]

Advertisement
संसद: कानून मंत्री रिजिजू बोले- ‘सुप्रीम कोर्ट को जमानत याचिकाओं और छोटे मामलों की सुनवाई से बचना चाहिए’
  • December 15, 2022 8:26 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार के बीच कई मुद्दों पर चल रही तनातनी के के बीच कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट को जमानत याचिकाओं और छोटे मामलों पर सुनवाई करने से बचना चाहिए। रिजिजू ने सर्वोच्च न्यायालय में लंबित पड़े हजारों मामलों का जिक्र करते हुए ये बयान दिया।

कोर्ट में जाना तो फंसने जैसा है

कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद में कहा कि भारत में सबसे बड़ी समस्या ये है कि जब भी कोई फैसला आता है तो वो उच्च न्यायालय चला जाता है, इसके बाद फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच जाता है। इस वजह से दूसरे देशों के लोग सोचते हैं कि भारत की कोर्ट में जाना तो फंसने जैसा है। मैं उस रास्ते पर नहीं जाना चाहता हूं।

कोर्ट में ट्रायल पर कही ये बात

किरेन रिजिजू ने आगे कहा कि मैं ये नहीं कह सकता हूं कि संविधान में संशोधन करके कोर्ट के अधिकार को हम कम करना चाहते हैं। लेकिन ये बहुत गंभीर चिंता का विषय है। अगर किसी फोरम पर किसी मामले का फैसला आ जाता है तो फिर से उसे कोर्ट में ट्रायल करना गलत है। इस दौरान कानून मंत्री ने लंदन, सिंगापुर के साथ ही कई देशों का उदाहरण दिया।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement