नई दिल्ली। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद में विपक्ष के हंगामे और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनकड़ के खिलाफ का अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विपक्ष को घेरा है। रिजिजू ने कहा है कि सिर्फ एक इंसान की वजह से आज संसद नहीं चल पा रही है और इस इंसान का नाम राहुल गांधी है।
किरेन रिजिजू ने आगे कहा कि चाहे कोई भी मुद्दा हो, हम बिल्कुल भी सदन की कार्यवाही को बाधित नहीं करेंगे। समाजवादी पार्टी, टीएमसी और कांग्रेस समेत कई दलों के सांसद मेरे पास आए थे, वो सभी राज्यसभा में चर्चा करना चाहते हैं। लेकिन राहुल गांधी चर्चा नहीं चाहते हैं।
रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेना चाहते हैं। शायद उनका भारत के संसदीय लोकतंत्र में विश्वास नहीं है।
बता दें कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रहा है। विपक्ष के सांसदों ने राज्यसभा के जनरल सेक्रेटरी पीसी मोदी को इसके संबंध में नोटिस भी दे दिया है।
विपक्ष द्वारा राज्यसभा के जनरल सेक्रेटरी को दिए गए नोटिस में 60 सांसदों के दस्तखत हैं, जिसमें कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, डीएमके, सीपीआई, सीपीआई-एम और राजद शामिल है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने सभापति धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की वजह बताई है। जयराम ने कहा कि राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ पक्षपातपूर्ण तरीके से सदन चलाते हैं। वो विपक्ष को कुछ बोलने का मौका ही नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा पक्षपाती सभापति हमने कभी नहीं देखा है।
इसके साथ समाजवादी पार्टी और टीएमसी के कई नेताओं ने भी धनकड़ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि धनकड़ सिर्फ एकतरफा फैसले लेते हैं। वो विपक्ष के बातें नहीं सुनते हैं।
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…