नई दिल्लीः देश के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर पर लोकसभा में कार्यवाही के दौरान अफरा-तफरी का माहौल तब बन गया जब एक युवक दर्शक दिर्घा से कूदकर सांसदों के बीच पहुंच गया और अपने पास से स्प्रे निकालकर छिड़क दिया जिससें अंदर धुंआ-धुंआ छा गया है। अब युवक को लेकर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। युवक को बीजेपी के लोकसभा सांसद प्रताप सिम्हा का करीबी बताया जा रहा है। जिसका नाम सागर है। बता दें कि प्रताप सिम्हा मैसूर सीट से दूसरी बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते है।
बसपा से निष्काषित सांसद दानिश अली ने दावा किया कि सदन में दहशत फैलाने वाला युवक भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के नाम पर विजिटर पास लेकर आया था। अब सांसद प्रताप सिम्हा ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी से मुलाकात कर अपनी सफाई पेश की है। बता दें कि सिम्हा के पास पर ही घुसे सागर और मनोरंजन नाम के दो युवक दर्शक दीर्घा में पहुंचे थे और फिर सदन में कलर स्मोक उड़ाया था।
13 दिसंबर को सिर्फ संसद के अंदर ही नहीं बल्कि सदन के बाहर भी हंगामा देखने को मिला। बता दें कि पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस ने बुधवार दोपहर एक पुरुष और एक महिला को पीले रंग का धुंआ छोड़ने वाले डिब्बे लेकर विरोध जता रहे थे। जिसके बाद दोनों को हिरासत में लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नीलम ( 42 ) और अमोल शिंदे ( 25 ) को परिवहन भवने के सामने से गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। वहीं घटना के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
जानकारी दे दें कि आज ही के दिन साल 2001 में पाकिस्तान स्थित लश्कर – ए – तैयबा और जैश – ए – मोहम्मद के आतंकी संगठनों ने संसद परिसर पर हमला किया था। जिसमें 9 लोगों की जान चली गई थी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश के…
हिंदू धर्म में कई ऐसी मान्यताएं हैं, जिनका लोग आंख बंद करके आज तक पालन…
प्रयागराज 2025 में होने वाले महाकुंभ के लिए भारतीय रेलवे ने विशेष सुविधाएं शुरू की…
वहीं दूसरी ओर टमाटर की कीमतों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. उपभोक्ता…
दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को ख़त्म होने वाला है। साथ ही मुख्य…
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले पोस्टर वार जारी है. एक तरफ…