नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का दूसरा हंगामे की भेंट चढ़ रहा है। हिंडनबर्ग-अडानी और राहुल गांधी के लोकसभा सदस्यता जाने के मुद्दे पर कांग्रेस पीछे हटने को तैयार नहीं है। इस बीच आज भी कांग्रेस सांसद संसद में काला कपड़ा पहनकर विरोध जताने के लिए पहुंचे। इस दौरान संसद में जमकर हंगामा हुआ, जिसके चलते दोनों सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
बता दें कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी से संबंधित मानहानि केस में दोषी ठहराए जाने के विरूद्ध अदालत में अपील करने के लिए आज सूरत पहुंचेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक कल रविवार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी भाई राहुल गांधी संग सूरत आएंगी। राहुल गांधी ने कल रविवार 2 अप्रैल को अपनी मां और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। यह मुलाकात तकरीबन डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक चली। इस बीच राहुल गांधी के साथ रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद थे।
दरअसल पिछले महीने सूरत के सीजेएम कोर्ट ने मोदी सरनेम मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल को 2 साल की सजा सुनाई थी। कोर्ट ने इस सजा को चुनौती देने के लिए राहुल गांधी को एक महीने का वक्त दिया है। खबर के मुताबिक, कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका तैयार हो गई है। वहीं राहुल गांधी आज सूरत पहुंचने के बाद कोर्ट में याचिका दर्ज करेंगे।
गौरतलब है कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान ‘मोदी सरनेम’ पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगा था। दरअसल इसी मामले में राहुल पर गुजरात के बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने मानहानि का मुकदमा दर्ज किया था। जिस मामले पर सुनवाई करते हुए हाल ही में सूरत की एक अदालत ने अपना फैसला सुनाया। राहुल गांधी को इस केस में दोषी ठहराते हुए 2 साल की सजा सुना दी है। नियम के मुताबिक, अगर किसी सांसद या विधायक को 2 साल या इससे ज्यादा की सजा होती है तो उसकी सदस्यता चली जाती है। राहुल गांधी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। अगले ही दिन लोकसभा सचिवालय ने राहुल की सदस्यता जाने का निर्देश जारी कर दिया।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
क्या अमित शाह की आलोचना करना राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता को भारी पड़ गया…
सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म रखने और पोषण प्रदान करने के लिए विशेष…
यूरोपीय देश अल्बेनिया ने बच्चों पर सोशल मीडिया के बढ़ते नकारात्मक प्रभाव को ध्यान में…
सर्दी का मौसम जहां सुकून और गर्म चाय की चुस्कियों के लिए जाना जाता है,…
साईं पल्लवी रविवार को वाराणसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने देर शाम मां गंगा की…
असम के सिलचर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास करीब 100 किलो वजन का…