नई दिल्ली . Budget Session देशभर में कोरोना का कहर जारी है. तीसरी लहर में हररोज कोरोना के 3 लाख से ज़्यादा केस सामने आ रहे हैं, वहीँ 400 से ज़्यादा मौते रोज दर्ज की जा रही हैं. इस बीच कोरोना की तीसरी लहर के भीतर 31 जनवरी से शुरू हो रहा संसद का बजट सत्र (Parliament Budget Session) एक बार फिर कोविड प्रोटोकॉल के तहत आयोजित किया जाएगा. नियमो के अनुसार राज्यसभा (Rajya Sabha) की कार्यवाही सुबह 9 बजे शुरू होगी और लोकसभा (Lok Sabha) की कार्यवाही शाम 4 बजे शुरू होगी. बता दें ये प्रोटोकॉल 2 फरवरी से लागू किए जाएंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 31 जनवरी को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. इसके बाद 1 फ़रवरी को वित्त वर्ष 2022-23 का केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा.
बजट सत्र का पहला चरण 11 फरवरी तक चलेगा, जिसके बाद एक महीने का अवकाश होगा और सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से शुरू होगा और 8 अप्रैल तक चलेगा. इस अवकाश की अवधि के दौरान विभागों से जुड़ी संसदीय समितियां संबंधित मंत्रालयों को बजटीय आवंटन के पहलुओं की समीक्षा करती हैं. वहीँ बजट सत्र शुरू होने से पहले राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. इस बात की जानकारी उपराष्ट्रपति सचिवालय ने रविवार को ट्वीट कर दी.
ट्वीट में लिखा गया था कि , “उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के आज कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, वह अभी हैदराबाद में हैं. उन्होंने एक सप्ताह तक आइसोलेशन में रहने का फैसला किया है. उन्होंने उन सभी लोगों को जांच कराने और खुद को आइसोलेट करने की सलाह दी है जो उनके संपर्क में आए थे.”
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…
बीकानेर के महाजन थाना इलाके में स्थित सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को…