नई दिल्ली। संसद परिसर में गुरुवार को हुई धक्का-मुक्की में घायल बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत फिलहाल दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं। इस बीच अस्पताल ने दोनों नेताओं की तबीयत को लेकर ताजा अपडेट दिया है। अस्पताल के मेडिकल सुप्रिटेन्डेंट डॉक्टर अजय शुक्ला ने बताया कि दोनों सांसद अस्पताल के कमरे में शिफ्ट कर दिए गए हैं। विशेषज्ञों की एक टीम उनकी देखरेख कर रही है।
इससे पहले गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान बीजेपी और विपक्ष के सांसदों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। ओडिशा की बालासोर लोकसभा सीट से सांसद प्रताप सारंगी इस धक्का-मुक्की में चोटिल हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल ने एक सांसद को धक्का दिया, जो बाद में उनके ऊपर जा गिरा।
इसके अलावा नगालैंड से बीजेपी की सांसद एस फांगनोन कोन्याक ने भी राहुल पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राहुल उनके बहुत करीब आकर खड़े हो गए हैं, जिससे वह बहुत असहज हो गईं। फांगनोन ने कहा कि राहुल ने उन्हें धमकी भी दी।
बता दें कि यह सारा बवाल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद शुरू हुआ। दरअसल, शाह ने 17 दिसंबर को राज्यसभा में बीआर अंबेडकर को लेकर बयान दिया था, जिस पर विपक्ष भड़क गया है। विपक्षी सांसदों ने गुरुवार को संसद परिसर में अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकाला। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी नीले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे।
गौरतलब है कि इससे पहले इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा था कि आज कल एक फैशन सा हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर। अरे इतना नाम अगर आप भगवान का लेते तो सात जन्मों तक आपको स्वर्ग मिल जाता। शाह के इस बयान पर विपक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस के नेता आंबेडकर से नफरत करते हैं, यही वजह है कि शाह ने ऐसा बयान दिया है। इसके साथ ही विपक्ष मांग कर रहा है कि गृह मंत्री अपने बयान पर माफी मांगें।
अमित शाह पगला गए हैं! अंबेडकर के ‘अपमान’ पर लालू ने गृहमंत्री के लिए ये क्या बोल दिया
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…