Paris Olympics: भारत के लिए बुरी खबर, किशोर जेना फाइनल में जगह बनाने से चूके

नई दिल्ली: जैवलिन थ्रो में भारत के लिए बुरी खबर है. किशोर जेना जैवलिन थ्रो के फाइनल में जगह बनाने से चूक गए हैं. जेना ने 80.73 की बेस्ट थ्रो के साथ फिनिश किया. जैवलिन में अब मेडल की उम्मीदें सिर्फ नीरज चोपड़ा पर टिकी होंगी.

पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भी किया क्वालिफाई

पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भी पहले ही थ्रो में फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. नदीम ने पहली थ्रो 86.59 मीटर की फेंकी है. ये नदीम का सीजन बेस्ट प्रदर्शन है.

ग्रेनाडा के एथलीट एंडरसन पीटर का कमाल का थ्रो

ग्रेनाडा के एथलीट एंडरसन पीटर ने अपना पहला थ्रो 88,63 मीटर दूर फेंका है और इसके साथ ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. नीरज के बाद पीटर फिलहाल दूसरे स्थान पर है. ये एंडरसन का सीजन बेस्ट थ्रो है.

ये भी पढ़ेः-जिन्ना 

की एक गलती और टूट गया पाकिस्तान, जानें बांग्लादेश बनने की पूरी कहानी

Tags

India At OlympicsIndia vs Germanykishor jenaKishore JenaNeeraj ChporaOlympics 2024olympics news hindiParis OlympicsParis Olympics 2024Sharath Kamal
विज्ञापन