नई दिल्ली: भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक्स में इतिहास रच दिया है. उन्होंने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. मनु ओलिंपिक के इतिहास में शूटिंग में पदक दिलाने वाली पहली भारतीय महिला हैं. उन्होंने फाइनल इवेंट में 221.7 पॉइंट्स के साथ कांस्य पर निशाना […]
नई दिल्ली: भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक्स में इतिहास रच दिया है. उन्होंने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. मनु ओलिंपिक के इतिहास में शूटिंग में पदक दिलाने वाली पहली भारतीय महिला हैं. उन्होंने फाइनल इवेंट में 221.7 पॉइंट्स के साथ कांस्य पर निशाना लगाया है.
इस बीच मेडल जीतने के बाद उन्होंने मुकाबले के दौरान दिमाग में आ रही बातों का खुलासा किया है. भाकर ने कहा है कि गीता में भगवान कृष्ण ने अर्जुन से जो कहा था- सिर्फ कर्म पर ध्यान रखो. बस वही मेरे दिमाग में था.
बता दें कि मनु भाकर के बाद अब एक और महिला खिलाड़ी पदक जीतने की ओर है. आइए जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में…
भारतीय बॉक्सर निखत जरीन ने पेरिस ओलंपिक का शानदार आगाज किया है. उन्होंने विमेंस बॉक्सिंग की 50 kg वेट कैटेगरी का राउंड ऑफ-32 मैच जीत लिया है. इस मुकाबले में निखत ने जर्मनी की मैक्सी केरिना क्लोत्जर को 5-0 से मात दी है. अब उन्हें राउंड ऑफ-16 मैच खेलना है. इसमें उनका मुकाबला एशियन चैंपियन चीन की वू यू से होगा.
चोट के बाद बुरी तरह सूज गई थी आंख, फिर… शूटर मनु की ये कहानी किसी को नहीं पता होगी