नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 के सेमीफाइनल में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जगह बना ली है. भारत ने आज यानी 4 अगस्त को ग्रेट-ब्रिटेन को पेरिस ओलंपिक की हॉकी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में शूटआउट में 4-2 से हरा दिया. भारतीय हॉकी टीम के बेहतर प्रदर्शन को लेकर बधाइयां दी जा रही है. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी पेरिस ओलंपिक 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने पर इंडियन हॉकी टीम को बधाई दी. उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा कि ब्रिटेन के ख़िलाफ़ शानदार जीत, चक दे इंडिया.’
आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत और ब्रिटेन की टीमें निर्धारित 60 मिनट तक 1-1 पर रहीं. इसके बाद शूटआउट के माध्यम से विजेता टीम का फैसला किया गया है. पीआर श्रीजेश एक बार फिर अपनी स्मार्ट गोलकीपिंग के चलते इस जीत के हीरो रहे. भारत ने शूटआउट में अपने 4 निशाने साधे, जबकि ग्रेट-ब्रिटेन की टीम 2 निशाने.
इस जीत के साथ डियन हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. वहीं जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ी और समर्थकों में खुशी का माहौल है. बता दें कि साल 1972 म्यूनिख ओलंपिक के बाद यह पहला मौका है जब डियन टीम ने लगातार 2 ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचा है.
Also read….
असम के मुख्यमंत्री बोले- हमारा सपना… टाटा सेमीकंडक्टर प्लांट का काम शुरू, मिलेंगी हजारों नौकरियां
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…