Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पेरिस ओलंपिक 2024: भारतीय हॉकी टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने पर पंजाब सीएम ने दी बधाई

पेरिस ओलंपिक 2024: भारतीय हॉकी टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने पर पंजाब सीएम ने दी बधाई

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 के सेमीफाइनल में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जगह बना ली है. भारत ने आज यानी 4 अगस्त को ग्रेट-ब्रिटेन को पेरिस ओलंपिक की हॉकी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में शूटआउट में 4-2 से हरा दिया.

Advertisement
Paris Olympics 2024
  • August 4, 2024 6:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 के सेमीफाइनल में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जगह बना ली है. भारत ने आज यानी 4 अगस्त को ग्रेट-ब्रिटेन को पेरिस ओलंपिक की हॉकी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में शूटआउट में 4-2 से हरा दिया. भारतीय हॉकी टीम के बेहतर प्रदर्शन को लेकर बधाइयां दी जा रही है. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी पेरिस ओलंपिक 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने पर इंडियन हॉकी टीम को बधाई दी. उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा कि ब्रिटेन के ख़िलाफ़ शानदार जीत, चक दे इंडिया.’

आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत और ब्रिटेन की टीमें निर्धारित 60 मिनट तक 1-1 पर रहीं. इसके बाद शूटआउट के माध्यम से विजेता टीम का फैसला किया गया है. पीआर श्रीजेश एक बार फिर अपनी स्मार्ट गोलकीपिंग के चलते इस जीत के हीरो रहे. भारत ने शूटआउट में अपने 4 निशाने साधे, जबकि ग्रेट-ब्रिटेन की टीम 2 निशाने.

इस जीत के साथ डियन हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. वहीं जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ी और समर्थकों में खुशी का माहौल है. बता दें कि साल 1972 म्यूनिख ओलंपिक के बाद यह पहला मौका है जब डियन टीम ने लगातार 2 ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचा है.

Also read….

असम के मुख्यमंत्री बोले- हमारा सपना… टाटा सेमीकंडक्टर प्लांट का काम शुरू, मिलेंगी हजारों नौकरियां

Advertisement