• होम
  • देश-प्रदेश
  • Pariksha Pe Charcha 2023: पीएम मोदी 27 जनवरी को छात्रों के साथ करेंगे परीक्षा पर चर्चा, नड्डा ने बीजेपी नेताओं के दिए निर्देश

Pariksha Pe Charcha 2023: पीएम मोदी 27 जनवरी को छात्रों के साथ करेंगे परीक्षा पर चर्चा, नड्डा ने बीजेपी नेताओं के दिए निर्देश

नई दिल्ली। पीएम मोदी इस महीने के आखिरी हफ्ते में देश भर के छात्रों के साथ परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत संवाद करेंगे। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि एक परीक्षा पूरी जिंदगी होती है क्या? जी नहीं… आइए, […]

(Pariksha Pe Charcha 2023)
inkhbar News
  • January 15, 2023 7:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। पीएम मोदी इस महीने के आखिरी हफ्ते में देश भर के छात्रों के साथ परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत संवाद करेंगे। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि एक परीक्षा पूरी जिंदगी होती है क्या? जी नहीं… आइए, परीक्षा पे चर्चा में तनाव परीक्षा को लेकर बात करें। बता दें कि पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी प्रदेश इकाइयों को निर्देश दिया है कि 20 जनवरी से पहले सभी जिलों में आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता कराई जाएं।

बीजेपी अध्यक्ष ने दिए अहम निर्देश

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी नेताओं को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिखी गई पुस्तक एग्जाम वारियर्स को ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों तक पहुंचाने का निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही नड़्डा द्वारा भाजपा नेताओं को कला, खेल, शिक्षण और सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े व्यक्तियों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित करने का निर्देश दिया है।

देशभर के बच्चों से संवाद करेंगे पीएम

बता दें कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत 16 फरवरी 2018 में हुई थी। इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से सीधा संवाद करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम के जरिए विद्यार्थियों को स्कूली परीक्षा के साथ ही असल जिंदगी की परीक्षा के बारे में भी प्रेरित करते हैं। इस बार परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन 27 जनवरी 2023 को किया जाएगा।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार