नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘परीक्षा पे चर्चा’ 2023 में छात्रों से बात कर रहे है।बता दें , आज सुबह 11 बजे दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘परीक्षा पे चर्चा’ 2023 शुरू हो गई है । ‘परीक्षा पे चर्चा ‘ में पीएम मोदी देशभर के स्टूडेंट्स, टीचर्स और पैरंट्स से बातचीत कर रहे है ।पीएम मोदी ने इन सभी स्टूडेंट्स को ‘एग्जाम वॉरियर्स’ बताया है। इन सब के अलावा हर साल पीएम मोदी के बताए टिप्स पर इसी नाम से एक किताब भी छपती है जिसका कई भारतीय भाषाओं में ट्रांसलेशन होता है।
‘परीक्षा पे चर्चा ‘ के लिए इस बार सबसे ज्यादा 38.80 लाख प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ है। मोदी ने 2018 में पहली बार ‘परीक्षा पे चर्चा ’ कार्यक्रम के तहत छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ संवाद शुरू किया था। पहले साल जहां केवल 22,000 प्रतिभागियों का पंजीकरण हुआ था , तो वहीं इस बार यह संख्या 38 लाख से भी पार हो गई है। 2022 की तुलना में यह संख्या दोगुने से भी काफी ज्यादा है।
पीएम मोदी ने सलाना परीक्षा की चर्चा की शुरुआत करते हुए बताया है कि ये उनके लिए भी एक तरह की परीक्षा ही है। उन्होंने आगे कहा कि कई बार शिकायत आती है कि परीक्षा की चर्चा काफी ज़्यादा लंबा चलती है। चलिए इसबार हम देखते हैं इसे कैसे कम करना है। इसके अलावा 28 जनवरी को ये सभी छात्र दिल्ली में कर्त्तव्य पथ, पीएम संग्रहालय, वॉर मेमोरियल, राजघाट, सदैव अटल (अटल समाधि स्थल) देखने के लिए वहां जाएंगे। ये सभी लोग 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट के भी अतिथि होंगे । बच्चों के मन में एग्जाम के डर को दूर करना हो या भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने हेतु यह कार्यक्रम उनके लिए वरदान साबित हो रहा है।
बता दें कि, इस साल पीएम मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा 2023’ कार्यक्रम के लिए करीब 39 लाख बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इससे पहले साल 2022 में करीब 16 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इस बार ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम को तीन भागों में बांटा गया है- छात्र, माता-पिता और अध्यापक। सभी के लिए अलग-अलग थीम भी बनाई गई है। प्रधानमंत्री मोदी हर साल इस कार्यक्रम के जरिए नई-नई थीम पर बच्चों से चर्चा करते हैं और उनका आत्मविश्वास बढ़ाते हैं।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…