Pariksha Pe Charcha 2022 नई दिल्ली, Pariksha Pe Charcha 2022 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज परीक्षा ‘पे चर्चा कार्यक्रम’ के तहत छात्रों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि यह मेरा बहुत प्रिय कार्यक्रम है, लेकिन कोरोना के कारण बीच में, मैं आप जैसे साथियों से मिल नहीं पाया. मेरे लिए आज […]
नई दिल्ली, Pariksha Pe Charcha 2022 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज परीक्षा ‘पे चर्चा कार्यक्रम’ के तहत छात्रों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि यह मेरा बहुत प्रिय कार्यक्रम है, लेकिन कोरोना के कारण बीच में, मैं आप जैसे साथियों से मिल नहीं पाया. मेरे लिए आज का कार्यक्रम बहुत खुशी की बात है, क्योंकि एक लंबे अंतराल के बाद आप सबसे मिलने का मौका मिल रहा है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि ”त्योहारों के बीच में एग्जाम भी होते हैं. इस वजह से छात्र त्योहारों को एन्जॉय नहीं कर पाते है, लेकिन यदि एग्जाम को ही त्योहार बना दें, तो उसमें कईं रंग भर जाते हैं.”
इसके बाद पीएम मोदी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिना खेल के कोई भी व्यक्ति खिल नहीं सकता है. खेलो से हम अपने सामने वाले व्यक्ति या
प्रतिद्वंदी की चुनौतियों का सामना करना सीखते हैं. उन्होंने कहा कि जो भी हम किताबो से सीखते है, उसे आसानी से खेल के मैदान से सीखा जा सकता है.
पीएम मोदी ने कहा कि अभी तक खेलकूद को शिक्षा से अलग रखा गया. लेकिन अब धीरे-धीरे समय के साथ इसमें भी बदलाव आ रह है.
एक छात्र द्वारा सोशल मीडिया के विषय में पूछे गए सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि जितना मजा मोबाइल के अंदर या लैपटॉप के अंदर घुसने में है, उतना ही मजा खुद के अंदर घुसने में भी है. पीएम मोदी ने कहा कि छात्र ऑनलाइन या ऑफलाइन रहने के बजाय कुछ देर इनरलाइन भी रहें. उन्होंने कहा कि यदि छात्र एकाग्र होकर पढ़ाई करेंगे तो वे मोबाइल के एडिक्शन से बचे रहेंगे हें .
पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि छात्र यदि मन में तय कर लें की परीक्षा उसके जीवन का बस एक हिस्सा है, तो वे कभी भी तनाव में नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा की परीक्षा हमारी विकास यात्रा के छोटे-छोटे पड़ाव में से एक है, पहले मैंने भी कई बार परीक्षा दी है, जब धीरे-धीरे आप कई परीक्षा दे देते है तो आपके मन में एक विश्वास पैदा हो जाता है जिससे आने वाले एग्जाम के लिए ये अनुभव आपकी ताकत बन जाता हैं.”