November 14, 2024
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Pariksha Pe Charcha 2024: फिर परीक्षा पे चर्चा करेंगे पीएम मोदी, चार हजार छात्र करेंगे प्रधानमंत्री से इंटरेक्ट
Pariksha Pe Charcha 2024: फिर परीक्षा पे चर्चा करेंगे पीएम मोदी, चार हजार छात्र करेंगे प्रधानमंत्री से इंटरेक्ट

Pariksha Pe Charcha 2024: फिर परीक्षा पे चर्चा करेंगे पीएम मोदी, चार हजार छात्र करेंगे प्रधानमंत्री से इंटरेक्ट

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : January 6, 2024, 12:08 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों से बातचीत करने के बहुचर्चित कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ में एक बार फिर से शामिल होने वाले हैं। इस कार्यक्रम के लिए पंजीकरण भी शुरू हो गया है। 29 जनवरी को दिल्ली के ‘भारत मंडपम’ में ‘परीक्षा पे चर्चा’ संवाद आयोजित किया जाएगा। देश भर के छात्रों को इस कार्यक्रम के माध्यम से पीएम मोदी पढ़ाई के गुर सिखाते हैं। बता दें कि इस बार का कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ की सातवीं कड़ी है।

चार हजार से अधिक छात्र होंगे शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस अनूठे संवाद कार्यक्रम में 4 हजार से अधिक छात्र पीएम मोदी के साथ चर्चा करेंगे। ये तमाम स्टूडेंट छठी से लेकर 12वीं तक की कक्षा के होंगे और उनके साथ इनके शिक्षक और अभिभावक भी भाग ले सकते हैं। ये छात्र सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगे।

इतने लोगों ने कराया पंजीकरण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के सातवें संस्करण के लिए अब तक लगभग एक करोड़ लोगों ने पंजीकरण कराया है। अधिकारियों ने ये जानकारी दी है। बता दें कि पिछले साल ये आंकड़ा 38.8 लाख था। प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश से दो विद्यार्थियों तथा एक शिक्षक और कला उत्सव एवं वीर गाथा प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य कार्यक्रम के लिए विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया जा सकता है।

दो हजार से अधिक छात्रों का होगा चयन

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘माइगव’ पोर्टल पर उनके प्रश्नों के आधार पर करीब 2,050 प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा और उनको एक विशेष ‘परीक्षा पे चर्चा’ किट प्रदान की जाएगी। शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीपीसी को लेकर देशभर में छात्रों के बीच व्यापक उत्साह देखने को मिल रहा है।

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन