नई दिल्ली. पुलवामा हमले में 44 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने पर पूरे देश में शोक का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, तीनों सेनाओं के अध्यक्ष और कई पक्ष व विपक्ष के नेताओं ने शुक्रवार शाम शहीदों को दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान कांग्रेस चीफ राहुल गांधी भी वहां मौजूद थे. राहुल गांधी का एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें वह श्रद्धांजलि समारोह में फोन चलाते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, अरविंद केजरीवाल, राज्यवर्धन सिंह राठौर के अलावा सेनाध्यक्ष नजर आ रहे हैं. तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि सभी नेता श्रद्धांजलि समारोह में खड़े हैं और राहुल गांधी फोन चला रहे हैं. इस तस्वीर पर राहुल गांधी की जमकर किरकिरी हो रही है.
बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी सांसद परेश रावल ने भी राहुल की मोबाइल चलाते हुए फोटो अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए हमला बोला है. कैप्शन में लिखा है- राहुल गांधी शहीदों को सही से सम्मान भी नहीं दे सकते. एक तरफ पूरा देश जवानों की मौत पर आंसू बहा रहा है. राहुल गांधी श्रद्धांजलि समारोह में भी फोन चला रहे हैं. इस आतंकी हमले से देश भर में गुस्सा है.लोग नरेंद्र मोदी सरकार से पाकिस्तान और आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने को कह रहे हैं.
शनिवार को महाराष्ट्र के यवतमाल में पीएम मोदी ने कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. आतंकी कहीं भी छिप जाएंगे, उन्हें किए की सजा जरूर मिलेगी. गौरतलब है कि भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीन लिया है साथ भी पाकिस्तान से अपने उच्चायुक्त को भी वापस बुला लिया है.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…