नई दिल्ली: जम्मू की मशहूर रेडियो जॉकी सिमरन सिंह ने 25 दिसंबर को गुरुग्राम स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर अपनी जान दी थी। इस घटना के बारे में सुनकर उनके फैंस और परिवार को दोनों को गहरा सदमा पहुंचा। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद इसे आत्महत्या का मामला बताया है। वहीं अब सिमरन के माता-पिता ने भी इसे सुसाइड करार दिया है और सिमरन ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसको लेकर उन्होंने कुछ चौकाने वाले खुलासे किए है.
बता दें सिमरन के पिता जसविंदर सिंह ने कहा कि सिमरन लंबे समय से काम के दबाव और डिप्रेशन से जूझ रही थी। उन्होंने अफवाहों का खंडन करते हुए कहा, “यह सुसाइड ही है। सिमरन ने कभी किसी व्यक्ति को अपनी परेशानी का कारण नहीं बताया। वह हमेशा काम के दबाव की बात करती थी।” वहीं सिमरन की मां सोनी सिंह ने बताया कि वह पिछले कुछ वर्षों डिप्रेशन की दवा ले रही थीं। सिमरन ने 24 दिसंबर को अपने माता-पिता से वीडियो कॉल पर बात की थी। उनकी मां ने कहा, “वह उदास दिख रही थी लेकिन उसने कभी यह नहीं कहा कि वह इस तरह का कदम उठाएगी।”
21 साल की उम्र में रेडियो मिर्ची से करियर की शुरुआत करने वाली सिमरन ने 2022 में अपनी नौकरी छोड़ दी थी। वह फ्रीलांसिंग और सोशल मीडिया पर सक्रिय थीं। उनके पास टीवी धारावाहिक और फिल्मों के ऑफर थे, लेकिन वह यह तय करने में असमंजस में थीं कि उन्हें क्या चुनना है। सिमरन के नाना जोगा सिंह ने उन्हें याद करते हुए कहा, “वह बचपन से ही बहुत चुलबुली थी। कम उम्र में उसने जो मुकाम हासिल किया, वह हमारे लिए गर्व की बात है।”
जम्मू के नानकपुर में 27 दिसंबर को सिमरन का अंतिम संस्कार किया गया। इंस्टाग्राम पर 7 लाख से अधिक फॉलोअर्स वाली सिमरन अपने आखिरी पोस्ट में खुशियों और समुद्र की बात कर रही थीं। हालांकि किसी को इस बात की खबर भी नहीं हुई कि सिमरन ऐसा कोई कदम उठाने वाली है.
ये भी पढ़ें: नए साल से पहले UP पुलिस ने बताया अपना एक्शन प्लान, कोई नहीं बेचेगा
खाना ऑर्डर करने से लेकर टैक्सी बुक करने तक, कुछ ही क्लिक में ऐप्स इंस्टॉल…
सर्दियों का मौसम जहां त्वचा के लिए नमी की कमी और रूखापन लेकर आता है,…
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के असंद्रा थाना क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े ने फांसी…
हाल ही में ट्रैवल पीडिया 2024 की एक रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें ओयो होटल…
अखरोट, जिसे ड्राई फ्रूट्स का राजा भी कहा जाता है, सेहत के लिए एक बहुमूल्य…
पीएम ने दिल्ली में कहा- मैं एक निवेदन करने आया हूं। 21वीं सदी के पड़ाव…