भोपाल में पैरालंपिक पदक विजेता का हुआ आगमन, खेल मंत्री ने किया स्वागत

भोपाल: पैरालंपिक में भारत को पहला पदक दिलाने वाले कपिल परमार भोपाल पहुंच गए हैं. वहीं टीटी नगर स्टेडियम में खेल मंत्री विश्वास सारंग ने उनकी अगवानी करते हुए स्वागत किया है. पीएम मोदी ने एक दिन पहले भारत के खिलाड़यों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया था.

कपिल का सामना खिलाड़ी से हुआ था

वहीं कपिल परमार ने पैरालंपिक में देश का पहला कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है. कपिल परमार का सामना ब्राजील के खिलाड़ी एल्टन डी ओलिवेरा के साथ हुआ था. इस दौरान कपिल परमार ने 10-0 से मुकाबला जीतकर देश के लिए कांस्य पदक हासिल की थी. इस सफलता के बाद पीएम मोदी ने कपिल परमार से फोन पर बातचीत कर उन्हें बधाई दी थी.

कपिल हमें आप पर गर्व है…

आज पेरिस पैरालम्पिक में कांस्य पदक विजेता मध्यप्रदेश के खिलाड़ी कपिल परमार से भेंट कर शुभकामनाएं प्रेषित की।

आप निरन्तर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से देश व प्रदेश का मान बढ़ाते रहें, यही कामना करता हूँ।#Cheer4Bharat
——————-@narendramodipic.twitter.com/jJ4b4ERuPY

— विश्वास कैलाश सारंग (@VishvasSarang) September 13, 2024

कपिल ने किया देश का नाम रोशन

पीएम मोदी ने कपिल परमार से कहा था कि देश में सब आपकी तारीफ कर रहे हैं. आपने भारत के लिए इतना बड़ा उपलब्धि हासिल किया हैं. आपने दुनिया को भी एहसास कराया है, इस अचीवमेंट के लिए कोच को नमन करने का मन करता है क्योंकि वो आपकी साइकोलॉजी को पूरी तरह से जानते है.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर

Tags

Bhopal latest newsBhopal newsBhopal News in HindiBhopal Samacharbronze medal in judoKapil Parmarmadhya pradesh newsMinister Vishvas SarangMP NewsMP News in Hindi
विज्ञापन