नई दिल्लीः हाल में ही में अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय करने वाले पप्पू यादव आज पूर्णिया लोकसभा सीट से नामांकन करने जा रहे हैं। नामांकन दाखिल करने से पहले वह भावुक नजर आए और मीडिया के सामने बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले 14 दिनों में मुझे प्रताड़ित और परेशान […]
नई दिल्लीः हाल में ही में अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय करने वाले पप्पू यादव आज पूर्णिया लोकसभा सीट से नामांकन करने जा रहे हैं। नामांकन दाखिल करने से पहले वह भावुक नजर आए और मीडिया के सामने बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले 14 दिनों में मुझे प्रताड़ित और परेशान जरूर किया गया है लेकिन मैंने देश का दिल जीत लिया है।
पप्पू यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव जीतना मेरे लिए मायने नहीं रखता बल्कि देश का विश्वास जीतना है और मैंने जीत हासिल की है। बिहार का विश्वास कांग्रेस परिवार मेरे साथ है, मैंने उनका विश्वास जीता है और मैं हमेशा इस परिवार के साथ रहूंगा।
कांग्रेस नेता पप्पू यादव आज राजद उम्मीदवार के खिलाफ पूर्णिया से बतौर निर्दलीय अपना नामांकन फाइल करेंगे। पप्पू यादव ने कहा कि आज का दिन मेरी जिंदगी के अध्याय का सबसे बड़ा है क्योंकि मैंने सबका दिल जीता है और मुझे सभी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। मैं इंडिया गठबंधन की मजबूती के लिए काम करते रहूंगा। देश में युवाओं और देश की अर्थव्यवस्था पर चर्चा होनी चाहिए।
पप्पू यादव ने आगे कहा कि ठगा महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि किसने ठगा ये पता नहीं, मगर जनता का आदेश है कि मैं पूर्णिया से चुनाव लड़ू। बता दें कि पप्पू यादव अंत समय तक टिकट का इंतजार करते रहे कि कांग्रेस से उन्हें टिकट मिल जाएगा लेकिन नहीं मिला। लेकिन आरजेडी ने इस सीट से बीमा भारती को उम्मीदवार बना दिया। अब पप्पू के पास निर्दलीय नहीं तो कांग्रेस के ही चुनाव चिह्न पर लड़ने का विकल्प है। वहीं कांग्रेस के पास अब लालू से निपटने की चुनौती है।