September 20, 2024
  • होम
  • Pappu Yadav: अपनी जिद पर अड़े पप्पू यादव, बोले- मैं पूर्णिया से नामांकन दाखिल करुंगा अगर…

Pappu Yadav: अपनी जिद पर अड़े पप्पू यादव, बोले- मैं पूर्णिया से नामांकन दाखिल करुंगा अगर…

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : March 29, 2024, 6:39 pm IST

नई दिल्लीः महागठबंधन ने सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय कर लिया है। राजद जहां 26 सीटों पर लड़ रही है, वहीं कांग्रेस नौ सीटों पर चुनाव लड़ती हुई नजर आएगी। बिहार की सबसे चर्चित पूर्णिया लोकसभा सीट पर भी निर्णय हो गया है।

पप्पू यादव पूर्णिया से लड़ने पर अड़े

लालू यादव ने यहां से बीमा भारती को उम्मीदवार बनाया है। बीमा भारती की उम्मीदवारी तय होने के बाद पप्पू यादव का भी बयान सामने आया है। पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया की जनता मेरे हाथों में कांग्रेस का झंडा देखना चाहती है। पूर्णिया से मेरे चुनाव लड़ने का फैसला कांग्रेस आलाकमान को लेना है। कांग्रेस आलाकमान के फैसले के बाद मैं पूर्णिया से अपना नामांकन दाखिल करूंगा।

लालू परिवार पर भी निशाना

महागठबंधन से टिकट नहीं मिलने के सवाल पर वह थोड़ा बचते हुए नजर आए। हालांकि वो इशारों ही इशारों में लालू यादव पर निशाना साधने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि सच पर चलने वाले को कोई आगे बढ़ते नहीं देखना चाहता है। दिल्ली और पटना में किस तरह की राजनीति होती है, सभी जानते हैं।

कांग्रेस को जीताना संकल्पः पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा कि मेरे जीवन का सिर्फ एक ही लक्ष्य है कि बिहार की चालीस की चालीस सीटों का कांग्रेस नेतृत्व करे। उन्होंने कहा कि बिहार और पूर्वांचल में कांग्रेस को जीताना मेरे जीवन का अंतिम सत्य है। पप्पू यादव ने कहा कि कोई भी मुझे कांग्रेस के झंडे से अलग नहीं कर सकता है। मैं पूर्णिया में कांग्रेस का झंडा स्थापित करने के संकल्प के साथ लोगों के बीच जाऊंगा।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन