September 28, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Pappu Yadav ने पूर्णिया सीट से निर्दलीय पर्चा भरा, जानें कांग्रेस ने क्या कहा?
Pappu Yadav ने पूर्णिया सीट से निर्दलीय पर्चा भरा, जानें कांग्रेस ने क्या कहा?

Pappu Yadav ने पूर्णिया सीट से निर्दलीय पर्चा भरा, जानें कांग्रेस ने क्या कहा?

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : April 4, 2024, 2:49 pm IST

पटना। Pappu Yadav: पूर्णिया सीट से पूर्व सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार को पर्चा दाखिल कर दिया है। उन्होंने इस सीट से निर्दलीय चुनाव(Lok Sabha Election) लड़ने का फैसला किया है। बता दें कि वो कई दिनों से इंतजार में थे कि बात बन जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और आखिर में आज गुरुवार को उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल कर दिया। नामांकन के लिए भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ पप्पू यादव समाहरणालय पहुंचे। पप्पू यादव के नामांकन के दौरान भारी भीड़ दिख रही थी।

क्या बोले पप्पू यादव?

पर्चा दाखिल करने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया से नफरत और उन्माद खत्म करना है। उन्होंने कहा कि मुझे जनता का आशीर्वाद मिलेगा। आरजेडी का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राजनीतिक हत्या कराने की कोशिश हुई। पप्पू यादव ने कहा कि हम इंडिया गठबंधन को मजबूत करना चाहते थे, लेकिन कुछ लोगों ने इसमें बाधा डालने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान का हमको आशीर्वाद है। हम बिहार में सभी 40 सीटों पर महागठबंधन का मदद करेंगे।

क्या बोली कांग्रेस?

पप्पू यादव के नामांकन पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है। बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि महागठबंधन को जो भी सीट मिली है उस पर पार्टी नेतृत्व ने मुहर लगाई है। औरंगाबाद जैसी सीट हम लोगों को नहीं मिली। उन्होंने कहा कि वहां से निखिल कुमार उम्मीदवार थे, लेकिन उनको नामांकन नहीं किया। महागठबंधन के बाद किसी को भी नामांकन करने की इजाजत नहीं है।

यह भी पढ़ें-

कांग्रेस-RJD जैसी पार्टियों ने भारत का नाम खराब किया, जमुई में गरजे पीएम मोदी

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, गौरव वल्लभ ने छोड़ी पार्टी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन