Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आसन की ओर फेंके कागज, लहराईं तख्तियां… लोकसभा में विपक्ष के तीखे तेवर

आसन की ओर फेंके कागज, लहराईं तख्तियां… लोकसभा में विपक्ष के तीखे तेवर

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द हो गई है. तभी से विपक्ष लगातार प्रदर्शन कर रहा है. पूरा विपक्ष सड़क से लेकर संसद तक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है. आज संसद में कांग्रेस के सांसद काले कपड़े पहन कर पहुंचे. संसद के दोनों सदनों में विपक्ष ने जमकर […]

Advertisement
हंगामा
  • March 27, 2023 7:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द हो गई है. तभी से विपक्ष लगातार प्रदर्शन कर रहा है. पूरा विपक्ष सड़क से लेकर संसद तक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है. आज संसद में कांग्रेस के सांसद काले कपड़े पहन कर पहुंचे. संसद के दोनों सदनों में विपक्ष ने जमकर नारेबाजी की. संसद में नारेबाजी के दौरान सांसद पीठासीन अधिकारी के ऊपर कागज और तख्तियां फेंकी.

सोमवार को जब लोकसभा शुरू हुई तभी से विपक्ष ने संसद में हंगामा शुरू कर दिया. विपक्षी सांसद वेल में जाकर स्पीकर ओम बिरला की तरफ कागज और तख्तियां फेंकने लगे. संसद में हंगामा बढ़ते देख स्पीकर ओम बिरला ने संसद को शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी थी. जब लोकसभा दोबारा शुरु हुई तब स्पीकर ओम बिरला नहीं आए और उस समय आसन पर सांसद रमा देवी थी.

राहुल को मिली है 2 साल की सजा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द हो गई है. 23 मार्च को सूरत कोर्ट द्वारा मानहानि मामले में दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद आज उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसे मामले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि राहुल को सच बोलने की सजा मिली है.

खड़गे ने और क्या कहा?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि भाजपा ने राहुल गांधी को अयोग्य ठहराने के सभी तरीके आजमाए. जो सच बोल रहे हैं उन्हें वो संसद में रखना नहीं चाहते, लेकिन हम सच बोलते रहेंगे. हम जेपीसी की मांग करते रहेंगे, जरूरत पड़ी तो लोकतंत्र बचाने के लिए जेल भी जाएंगे.

अशोक गहलोत ने ये कहा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर ट्वीट कर लिखा कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करना तानाशाही का एक और उदाहरण है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ये ना भूले कि यही तरीका उन्होंने इन्दिरा गांधी के खिलाफ भी अपनाया था और मुंह की खानी पड़ी. राहुल गांधी देश की आवाज हैं जो इस तानाशाही के खिलाफ अब और मजबूत होगी.

Advertisement