October 31, 2024
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Budget 2023: इस बार भी पेपरलेस बजट होगा पेश, 200 सालों से चली आ रही थी ब्रीफकेस की परंपरा
Budget 2023: इस बार भी पेपरलेस बजट होगा पेश, 200 सालों से चली आ रही थी ब्रीफकेस की परंपरा

Budget 2023: इस बार भी पेपरलेस बजट होगा पेश, 200 सालों से चली आ रही थी ब्रीफकेस की परंपरा

  • Google News

नई दिल्ली। आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश करने जा रही है। इस बार भी बजट पेश करने का तरीका पेपरलेस होगा।

‘मेड इन इंडिया’ आईपैड से बजट होगा पेश

दरअसल वित्तमंत्री ने ब्रीफकेस की सदियों पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए ‘बही खाता’ को चुना था। इन्होंने लाल मखमली कपड़े से ढककर बजट का दस्तावेज लेकर आई थी। फिर इन्होंने साल 2021 में अपनी ही परंपरा को बदली और बहीखाते की जगह मेड इन इंडिया आईपैड को बजट पेश करने के लिये चुना।

सदियों पुरानी थी ब्रिफकेस बजट की परंपरा

बता दें कि बजट को पेश करने की ब्रीफकेस परंपरा आज की नहीं बल्कि सदियों पुरानी थी। ये पिछले 200 सालों से चली आ रही थी। ये एक ब्रिटिश कल्चर था जो 1800 से शुरु हुआ था। ब्रिफकेस बजट को पेश करने की शुरुआत विलियम इवर्ट ग्लैडस्टोन ने की थी। उस समय वो लाल ब्रीफकेस में बजट को लाया करते थे।

ब्रिटेन में पेश हुआ था भारत का पहला बजट

वैसे तो आजाद भारत का पहला बजट 26 नवंबर 1947 में पेश हुआ था। हालांकि ,अगर बात करे भारत के पहले बजट की तो इसकी शुरुआत ब्रिटिश काल में ही हो गई थी। भारत का पहला बजट 7 अप्रैल 1860 को पेश हुआ था , जोकि ब्रिटेन में पास हुआ था। बता दें ,तब इसे फाइनेंस मेंबर जेम्स विल्सन ने पेश किया था।

Budget 2023: इस बार बजट में खेती, किसानी समेत कई बुनियादी ढांचों पर रहेगा सरकार का फोकस

Budget 2023: पिछले बजट में भारत के रक्षा क्षेत्र को मिले थे 5.25 लाख करोड़ रूपए, इस बार भी हो सकती है बढ़ोतरी

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन