Pankaj Tripathi Movie: खून पसीने से बनी हुई फिल्म है… ‘मैं अटल हूं’ को लेकर पंकज त्रिपाठी ने कही ये बात

नई दिल्ली: पंकज त्रिपाठी की नई फिल्म ‘मैं अटल हूं’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. यह फिल्म भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक है. थिएटर में 19 जनवरी को रिलीज होगी. मुम्बई में इस फिल्म की ट्रेलर लॉन्च प्रेस कांफ्रेंस में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi Movie) भी पहुंचे. यहां उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान आई मुश्किलों के बारे में बात किया.

प्रोस्थेटिक में होती थी मुसीबत

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi Movie) ने बताया कि सुबह के 2 घंटे लगते थे प्रोस्थेटिक करने में. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता था कि ये प्रोस्थेटिक इतनी तकलीफदेय प्रक्रिया है. हम लोगों ने पूरी फिल्म गर्मियों में शूट की है और मुंबई में कम, बाहर ज्यादा काम किए हैं. इतनी गर्मी में प्रोस्थेटिक को रखके 10-12 घंटे काम करने में बहुत तकलीफ होती थी. यह खून पसीने से बनी हुई फिल्म है.

अटल वाजपेयी पर कही ये बात

बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी ने कहा कि मैं अटल जी के बारे में इतना पढ़ चुका हूं कि मैं उनपर एक पूरी किताब लिख सकता हूं. मैं उनके बारे सारी किताबें पढ़ चुका हूं और उनके सारे इंटरव्यूज देख चुका हूं. इस फिल्म ने और अटल जी के व्यक्तित्व ने मुझे इन 6 महीनों में बहुत बदला है. मैं भीतर से लोकतांत्रिक हो गया हूं, सिर्फ बाहर से नहीं.

यह भी पढ़ें: Vivek Bindra Controversy: एक का तीन करते थे विवेक बिंद्रा; अब पत्नी को पीटने के आरोप में फंसे, हो सकती है 7 साल की जेल

Tags

Atal Bihari VajpayeeFormer Prime Minister of Indiamain atal hoonmain atal hoon trailerMain Atal Hoon Trailer OutPankaj Tripathipankaj tripathi movieअटल बिहारी वाजपेईपंकज त्रिपाठीभारत के पूर्व प्रधानमंत्री
विज्ञापन