Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Pan Card Verification: खो गया है पैन कार्ड तो ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन वेरिफिकेशन

Pan Card Verification: खो गया है पैन कार्ड तो ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन वेरिफिकेशन

Pan Card Verification online: भागमभाग भरी जिंदगी में इंसान कई बार बेहद आवश्यक दस्तावेजों को खो देता है. पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. जिसे खो जाने पर बैकिंग संबंधी कई दिक्कतें सामने आती है. लेकिन अब यूजरों को इऩ दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. पैन कार्ड खो जाने के बाद भी यूजर आसानी से अपना पैन वेरिफिकेशन कर सकता है. जानिए क्या है इसका पूरा प्रोसेस..

Advertisement
  • November 28, 2018 3:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Pan Card Online Verification: अगर आपने अपना पैन कार्ड कहीं खो दिया है तो आपको परेशान होने की बिलकुल जरूरत नहीं है. आप आयकर विभाग की साइट पर जाकर अपना ऑनलाइन वेरिफिकेशन भी कर सकते हैं. ऑनलाइन वेरिफिकेशन के लिए यूजर को अपना नाम और जन्मतिथी याद रखने की जरूरत होती है.

पैन कार्ड पर दस अंकों वाला एक खास नंबर होता है. इसे पैन नंबर कहते है. इसके जरिए आयकर विभाग करदाताओं के बारे में पूरी जानकारी रखता है. पैन कार्ड खो जाने की दशा में यूजर को अपना पैन नंबर नहीं मिलता. इससे यूजर को बैकिंग संबंधी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इन्हीं दिक्कतों को दूर करने के उद्देश्य से आयकर विभाग ने know your PAN का विकल्प दिया है. इस विकल्प पर जाकर कोई भी यूजर अपने पैन कार्ड का वेरिफिकेशन कर सकता है.

आईए जानते हैं ऑनलाइन पैन कार्ड वेरिफिकेशन का पूरा प्रोसेस (How To Verify Pan Card Number Online If You Lost)

  • सबसे पहले यूजर को आयकर विभाग (IT Department) की आधिकारिक वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर जाना होगा.
  • आयकर विभाग के वेबसाइट पर जाकर know your PAN का विकल्प चुनना है.
  • यहां यूजर को अपना नाम और जन्मतिथी भरना होता है.
  • नाम और जन्मतिथी भरने के बाद पैन स्टेटस का चयन करना होगा.
  • पैन स्टेटस दो प्रकार का होता है- इंडिविजुअल और इंस्टिट्यूशनल.
    इंडिविजुअल किसी भी व्यक्ति का होता है जबकि इंस्टिट्यूशनल किसी संस्थान का.
  • इन तीनों जानकारी को देने के बाद स्क्रीन पर एक कैप्चा कोड आता है, जिसे सही-सही भरना होता है.
  • इसके बाद यूजर के मोबाइल नंबर एक ओटीपी आती है.
  • जिसे सबमिट कर यूजर अपना पैन वेरिफिकेशन कर सकते हैं.

Tags

Advertisement