नई दिल्ली, पूरी दुनिया में भारत वनस्पति तेल का सबसे बड़ा ख़रीददार है. हाल ही में भारत द्वारा की गई पाम तेल की खरीददारी भी यही बताती है. जहां भारत ने बीते मई महीने में 6 लाख 60 हज़ार टन पाम ऑयल का आयात किया है, यह आंकड़ा इससे पिछले महीने अप्रैल में 5 लाख […]
नई दिल्ली, पूरी दुनिया में भारत वनस्पति तेल का सबसे बड़ा ख़रीददार है. हाल ही में भारत द्वारा की गई पाम तेल की खरीददारी भी यही बताती है. जहां भारत ने बीते मई महीने में 6 लाख 60 हज़ार टन पाम ऑयल का आयात किया है, यह आंकड़ा इससे पिछले महीने अप्रैल में 5 लाख 72 हज़ार 508 टन ही था. हैरानी की बात यह है कि भारत के लिए तेल देने वाला सबसे बड़ा देश रहा है. जहां इंडोनेशिया के प्रतिबंधों के बाद भी आयात का यह आंकड़ा कम नहीं हुआ है.
इंडोनेशिया द्वारा आयात पर लगाए गए प्रतिबंधों के बाद भी भारत के लिए मई महीने में सबसे अधिक तेल की खरीद की गई. रिपोर्ट्स बताती हैं कि मई महीने में ख़रीदा गया पाम ऑयल सात महीनों में सबसे अधिक है. पिछले महीने से ही इसकी तुलना की जाए तो इसमें 15 प्रतिशत की बढ़त दर्ज़ की गई है. बता दें, भारत ने इंडोनेशिया द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बाद मलेशिया, थाईलैंड और पापुआ न्यू गिनी से अधिक पाम ऑयल ख़रीदकर इंडोनेशिया से निर्यात को कम किया है.
वनस्पति तेल ब्रोकरेज और कंसल्टेंसी सनविन ग्रुप के मुख्य कार्यकारी संदीप बाजोरिया भी यही मानते हैं. एक समाचार एजेंसी के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि भारत मलेशिया, थाईलैंड और पापुआ न्यू गिनी से वनस्पति तेल खरीदने में कामयाब रहा है.
घरेलू आपूर्ति को ध्यान में रखते हुए लगाया प्रतिबंध
दुनिया के सबसे बड़े पाम तेल उत्पादक और निर्यातक देश इंडोनेशिया ने इस साल 28 अप्रैल को घरेलू स्तर पर बढ़ती क़ीमतों को नियंत्रित करने के लिए तेल के निर्यात पर रोक लगा दी थी. हालांकि इस प्रतिबंध के बाद एक बार फिर इंडोनेशिया ने 23 मई से निर्यात शुरू कर दिया था. लेकिन इस दौरान भी देश ने अपनी घरेलू आपूर्ति को ध्यान में रखते हुए नीतियां बनाई थी. ख़बरों की मानें तो भारत का सोया तेल आयात बढ़कर 352,614 टन हो गया, जो अप्रैल में 315,853 टन था.
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस