नई दिल्ली : भारतीय पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने पाकिस्तान के पीएम शाहबाज़ शरीफ के ट्वीट का करारा जवाब दिया है, जहाँ उन्होंने भारत पर तंज कसा था।
सेमीफाइनल के नतीजे के बाद शाहबाज़ शरीफ का ट्वीट सुर्ख़ियों में है. इसके बाद इरफ़ान पठान ने उन्हें करारा जवाब दिया है। जिसके बाद भारतीय पूर्व क्रिकेटर का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भारत को जब इंग्लैंड के हाथों हार मिली, उसके बाद से सोशल मीडिया पर कई तरह की मीम्स देखने को मिल रही है। पाकिस्तान के पीएम शाहबाज़ शरीफ ने भारतीय टीम पर तंज कसते हुए ट्वीट किया था। उनका ट्वीट काफी वायरल हुआ था.
पाकिस्तान के पीएम के इस ट्वीट पर अब भारतीय पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान ने उन्हें करारा जवाब दिया है. साथ ही उनकी बोलती भी बंद कर दी। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने भारत-इंग्लैंड के सेमीफाइनल मैच के बाद ट्वीट किया कि इस रविवार को पाकिस्तान और इंग्लैंड का मुकाबला होने वाला है.
लेकिन पाकिस्तान के पीएम ने भारतीय टीम पर तंज कसते हुए लिखा कि रविवार को 152/0 बनाम 170/0 का मुकाबला होगा. बता दें कि पाकिस्तान ने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को 10 विकेट से हराया था और इस साल इंग्लैंड ने भारत को हराया।
शहबाज़ शरीफ के इस ट्वीट पर इरफान पठान ने ट्वीट किया कि आप में और हम में यही फर्क है. हम अपनी खुशी से खुश और दूसरे की तकलीफ से. इसलिए खुद के देश को ठीक करने पर आप ध्यान दें. इरफान पठान का यह ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है और भारतीय फैन्स ने इसकी बहुत तारीफ की है.
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम से इस ट्वीट के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में कुछ नहीं मालूम है, क्योंकि हमारा पूरा फोकस अभी फाइनल मैच पर है। बता दे कि 13 नवंबर को इंग्लैंड और भारत के बीच फाइनल मैच होने वाला है।
लेस्बियन बोलकर 2 लड़कियों को खूब पीटा, प्राइवेट पार्ट में डाली इलेक्ट्रिक रॉड
इस ‘निर्भया’ की कहानी सुन सहम उठेंगे.. भाई के जन्मदिन पर घर से निकलीं और बोरे में मिलीं
एमसीडी अधिकारियों ने बताया कि एनडीएमसी 5.5 लाख ट्यूलिप खरीद रही है। इनमें से 25…
कमेंट्री बॉक्स में मौजूद संजय मांजरेकर से लेकर वसीम अकरम तक इस फैसले से नाखुश…
एलजी वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी की खूब तारीफ की है। LG सक्सेना ने आतिशी…
यूक्रेन द्वारा अमेरिका और ब्रिटेन से हासिल ATACMS मिसाइल और स्टॉर्म शैडो क्रूज मिसाइल रूस…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और शिवसेना (यूबीटी)…
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो के तलाक की खबर ने सभी को चौंका…