Advertisement

कल भारत दौरे पर आएंगे पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो, SCO समिट में होंगे शामिल

नई दिल्ली। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो कल यानी 4 मई को होने वाले SCO समिट में शामिल होने के लिए भारत आ रहे हैं। पाक के विदेश मंत्रालय ने ये जानकारी दी है कि SCO समिट में शामिल होने वाले प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी द्वारा की जाएगी। गोवा में […]

Advertisement
कल भारत दौरे पर आएंगे पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो, SCO समिट में होंगे शामिल
  • May 3, 2023 2:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो कल यानी 4 मई को होने वाले SCO समिट में शामिल होने के लिए भारत आ रहे हैं। पाक के विदेश मंत्रालय ने ये जानकारी दी है कि SCO समिट में शामिल होने वाले प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी द्वारा की जाएगी।

गोवा में होगी SCO समिट

कल यानी 4 मई से शंघाई कोऑपरेशन आर्गेनाईजेशन (SCO ) की विदेश मंत्री परिषद् की मीटिंग है। यह मीटिंग 4 और 5 मई को गोवा में होनी है। जिसमें पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी शामिल होने के लिए आ रहे हैं।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भेजा था न्योता

इंडियन एक्सप्रेस अख़बार की एक रिपोर्ट के अनुसार विदेश मंत्री एस. जयशंकर के द्वारा पाकिस्तान के विदेश मंत्री को न्योता भेजा गया था। जिसके साथ चीन, रूस सहित SCO के अन्य सदस्य देशों को भी न्योता भेजा गया है।

2014 के बाद पाक नेता का पहला दौरा

इस बात से सभी वाकिफ है कि भारत और पाकिस्तान के संबंध इस वक्त बिल्कुल भी ठीक नहीं है, और 2014 के बाद ये किसी भी पाकिस्तानी नेता का पहला दौरा होगा।

SCO का मतलब

शंघाई सहयोग संगठन(Shanghai Cooperation Organisation) एक स्थायी अंतरसरकारी अंतरराष्ट्रीय संगठन है।यह एक ऐसा संगठन है जिसमें कई देशों की सरकारें भागीदार हैं। एससीओ की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार इस संगठन के सदस्य देश अलग-अलग मुद्दों के लिए एक दूसरे का सहयोग करते हुए काम करते हैं।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement