नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से राजस्थान पुलिस ने एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार हुए 46 वर्षीय जासूस को साल 2016 में भारत की नागरिकता मिली थी। वो एक हिंदु शरणार्थी के रूप में देश की राजधानी में रह रहा था।
बता दें कि जासूसी करने के आरोप में दिल्ली से गिरफ्तारी की ये कार्रवाई जयपुर की सीआईडी इंटेलीजेंस पुलिस ने की है। पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम भागचंद है और उसका जन्म पाकिस्तान में हुआ था। वो साल 1998 में अपने परिवार के साथ भारत की राजधानी दिल्ली में आया था और वो राष्ट्रीय राजधानी के संजय नगर में रह रहा था। उसे साल 2016 में भारत की नागरिकता मिली थी। वो राजधानी में ही टैक्सी ड्राइवर और मजदूर के रूप में काम कर रहा था।
बता दें कि जयपुर की सीआईडी इंटेलीजेंस पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लिए जासूसी करने के आरोप में भागचंद नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। डीजी (खुफिया) उमेश मिश्रा ने मीडिया को बताया कि वो पिछले तीन-चार साल से अपने पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में था और उन्हें पैसे के बदले भारतीय मोबाइल नंबर और सिम कार्ड मुहैया करा रहा था।
डीजी ने आगे बताया कि भागचंद पाकिस्तान में अपने आकाओं को भारतीय नंबर उपलब्ध करवाता था। भारतीय नंबर के जरिए वो सोशल मीडिया अकाउंट बनाने में उनकी मदद करता था। वो अकाउंट बनाते वक्त इन नंबरों से जारी किया गए ओटीपी को उनसे शेयर करता था और फिर सिम कार्ड को मसालों के पैकेट में छिपाकर पार्सल द्वारा मुंबई भेज देता था।
डीजी (खुफिया) उमेश मिश्रा ने आगे बताया कि भागचंद का नाम एक अन्य व्यक्ति नारायण लाल गदरी से पूछताछ के दौरान सामने आया था। बताया जा रहा है कि नारायण को पिछले दिनों भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान उसने भागचंद का नाम लेते हुए बताया कि वो पाकिस्तानी जासूसी एजेंसियों को मोबाइल सिम नंबर उपलब्ध करवाता था।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…