नई दिल्ली। करण जौहर की फिल्म ‘जुग जग जियो’ का धमाकेदार ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। फिल्म की स्टारकास्ट और स्टोरी लाइन की हर कोई तारीफ कर रहा है, इसका एक गाना ‘नच पंजाबन’ काफी पॉपुलर हो रहा है। ये पार्टी गाना अब तक लोगों की जुबान पर चढ़ चुका है। अब इस […]
नई दिल्ली। करण जौहर की फिल्म ‘जुग जग जियो’ का धमाकेदार ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। फिल्म की स्टारकास्ट और स्टोरी लाइन की हर कोई तारीफ कर रहा है, इसका एक गाना ‘नच पंजाबन’ काफी पॉपुलर हो रहा है। ये पार्टी गाना अब तक लोगों की जुबान पर चढ़ चुका है। अब इस गाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पाकिस्तानी गायक अबरार-उल-हक ने आरोप लगाया है कि यह उनके द्वारा गाया गया गाना है जिसे करण जौहर ने उनकी फिल्म में चुराया था।
पाकिस्तानी सिंगर के दावों पर नजर डालें तो ‘जुग जुग जियो’ का गाना ‘नच पंजाबन’ उनके गाने का कॉपी वर्जन है। करण जौहर की इस हरकत पर सिंगर ने कड़ी आपत्ति जताई है। पड़ोसी देश के लोकप्रिय गायक अबरार ने सोशल मीडिया पर करण जौहर और धर्मा मूवीज को बिना अनुमति के उनका गाना चोरी करने के लिए फटकार लगाई है। अबरार ने ट्वीट में लिखा- मैंने अपना गाना नाच पंजाबन किसी भारतीय फिल्म को नहीं बेचा है। मैंने अधिकार सुरक्षित कर लिए हैं ताकि मैं हर्जाने के लिए अदालत जा सकूं, करण जौहर जैसे निर्माताओं को गाने की नकल नहीं करनी चाहिए। यह मेरा छठा गाना है जिसे कॉपी किया जा रहा है, जिसकी इजाजत कतई नहीं होगी।
अपने दूसरे ट्वीट में अबरार ने लिखा, ‘नच पंजाबन गाने का लाइसेंस किसी को नहीं दिया गया है। कोई दावा कर रहा है तो एग्रीमेंट दिखाइए, मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा। आपको बता दें कि अबरार का गाना नच पंजाबन साल 2000 में रिलीज हुआ था। यह गाना खूब हिट हुआ था।
ट्वीट के सामने आने के बाद पाकिस्तान और भारत में सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है। गाने को कॉपी करने पर लोग करण जौहर को ट्रोल कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि बॉलीवुड संगीतकारों के लिए असली धुनों के साथ आना मुश्किल क्यों है? लोग बॉलीवुड की क्रिएटिविटी पर सवाल उठा रहे हैं, तो किस का कहना है कि करण जौहर को पाकिस्तानी सिंगर को क्रेडिट देना चाहिए था।
सिंगर के इन आरोपों पर अब म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज ने जवाब दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखकर पाकिस्तानी सिंगर के आरोपों का खंडन किया है। कंपनी ने कहा है कि साल 2002 में ही संबंधित पार्टी से गाने के राइट्स खरीदे थे। जब गाना रिलीज़ होगा, तो इसका उल्लेख क्रेडिट सेक्शन में भी किया जाएगा।
यह पढ़े-
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार