नई दिल्ली. पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. बुधवार को पाकिस्तान ने भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया. बुधवार को पाकिस्तान की ओर से हुए हमले में भारत ने अपना एक विमान खोया और पाकिस्तानी सेना ने एक भारतीय पायलट को गिरफ्तार कर लिया. इसकी पुष्टि भारतीय सरकार ने भी की है. भारतीय सरकार का कहना है कि भारतीय वायु सेना के जवानों ने भी पाकिस्तान वायु सेना का एक विमान मार गिराया.
भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान का एफ-16 विमान मार गिराया जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में गिरा. हालांकि पाकिस्तान ने इसकी पुष्टि नहीं की थी. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो से भारत का दावा मजबूत हो रहा है. दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ फोटो वायरल हो रही हैं जिनमें दिख रहा है कि विमान का मलबा पड़ा है और मलबे के पास पाकिस्तान 7 नॉर्थन लाइट इंफेंट्री के कमांडिंग ऑफिसर खड़े हैं.
ये फोटो सोशल मीडिया पर पहले ये कह कर चलाई जा रही थी कि फोटो में दिख रहे टुकड़े भारतीय विमान मिग के हैं. हालांकि भारतीय वायु सेना के सूत्रों ने साफ कर दिया है कि ये मलबा पाकिस्तानी विमान एफ-16 का है जिसे बुधवार को भारत ने मार गिराया था. भारतीय वायु सेना के सूत्रों ने अपने दावे के सबूत में एफ-16 के इंजन का एक ब्लूप्रिंट नुमा फोटो भी दिखाया है. इस फोटो को मलबे के फोटो से मिलाने पर कहा जा सकता है कि दोनों एक ही विमान का हिस्सा हैं. हालांकि इसकी अभी को आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. ये दावे सूत्रों के अनुसार किए जा रहे हैं.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…