Pakistani Plane F-16 Photo Viral: पाकिस्तान वायु सेना के विमान एफ-16 की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस विमान के मलबे की फोटो वायरल हुई हैं. इनमें पाकिस्तानी सुरक्षा बल मलबे के साथ दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये मलबा पाकिस्तान के उस विमान का है जिसे भारतीय वायु सेना ने बुधवार को मार गिराया था.
नई दिल्ली. पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. बुधवार को पाकिस्तान ने भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया. बुधवार को पाकिस्तान की ओर से हुए हमले में भारत ने अपना एक विमान खोया और पाकिस्तानी सेना ने एक भारतीय पायलट को गिरफ्तार कर लिया. इसकी पुष्टि भारतीय सरकार ने भी की है. भारतीय सरकार का कहना है कि भारतीय वायु सेना के जवानों ने भी पाकिस्तान वायु सेना का एक विमान मार गिराया.
भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान का एफ-16 विमान मार गिराया जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में गिरा. हालांकि पाकिस्तान ने इसकी पुष्टि नहीं की थी. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो से भारत का दावा मजबूत हो रहा है. दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ फोटो वायरल हो रही हैं जिनमें दिख रहा है कि विमान का मलबा पड़ा है और मलबे के पास पाकिस्तान 7 नॉर्थन लाइट इंफेंट्री के कमांडिंग ऑफिसर खड़े हैं.
File picture of cross section of F16 engine and wreckage of downed Pakistani F16 jet pic.twitter.com/Mq78QkLTz9
— ANI (@ANI) February 28, 2019
ये फोटो सोशल मीडिया पर पहले ये कह कर चलाई जा रही थी कि फोटो में दिख रहे टुकड़े भारतीय विमान मिग के हैं. हालांकि भारतीय वायु सेना के सूत्रों ने साफ कर दिया है कि ये मलबा पाकिस्तानी विमान एफ-16 का है जिसे बुधवार को भारत ने मार गिराया था. भारतीय वायु सेना के सूत्रों ने अपने दावे के सबूत में एफ-16 के इंजन का एक ब्लूप्रिंट नुमा फोटो भी दिखाया है. इस फोटो को मलबे के फोटो से मिलाने पर कहा जा सकता है कि दोनों एक ही विमान का हिस्सा हैं. हालांकि इसकी अभी को आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. ये दावे सूत्रों के अनुसार किए जा रहे हैं.