इस्लामाबादः पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने सेनाध्यक्ष बिपिन रावत के एक बयान पर पलटवार करते हुए भारत को परमाणु हमले की धमकी दी. जनरल रावत ने शुक्रवार को कहा था कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के परमाणु बम के दिखावे को जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा था कि सरकार की अनुमति पर देश के जवान सीमा पार जाकर किसी भी तरह के अभियान को अंजाम दे सकते हैं.
उन्होंने पाकिस्तान की ओर से हो रही घुसपैठ को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि भारत और पाकिस्तान आपसी संबंध को पटरी पर लाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं लेकिन जम्मू कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ के कारण माहौल बिगड़ जाता है. जनरल बिपिन रावत की इन बातों का जवाब देते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने भारत को परमाणु हमले की धमकी दी.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने ट्वीट किया कि ‘भारतीय सेनाध्यक्ष ने बेहद गैरजिम्मेदार बयान दिया है. यह उनके पद की गरिमा के अनुसार नहीं है. यह परमाणु युद्ध का आमंत्रण देने जैसा है. अगर वे (भारत) ऐसी इच्छा रखते हैं तो वे हमारी (पाकिस्तान) प्रतिबद्धताओं की परीक्षा ले सकते हैं. जनरल का संदेह बहुत जल्द ही दूर हो जाएगा. बता दें कि जनरल बिपिन रावत से पाकिस्तान के साथ परमाणु युद्ध को लेकर सवाल पूछा गया था. जिसके जवाब में उन्होंने पड़ोसी देश के परमाणु बम को दिखावे को दूर करने की बात कही थी.
सीमा पर बढ़ी PAK की नापाक हरकत, सेना बोली- जवाब देने के लिए तैयार हैं
इस साल बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए उससे पहले सभी पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ…
HMPV वायरस का सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों पर…
कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के बुलढाणा से बाल झड़ने के अप्रत्याशित मामले सामने आने लगे…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजित पवार खुद भी चाहते हैं कि चाचा शरद पवार वाली…
7 महीने तक उसने अपनी बेटी के साथ संबंध बनाये। लगातार संबंध बनाने से लड़की…
शिकार के लिए पाकिस्तान आईं पंजाब की सीएम मरियम नवाज के यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद…