इस्लामाबादः पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने सेनाध्यक्ष बिपिन रावत के एक बयान पर पलटवार करते हुए भारत को परमाणु हमले की धमकी दी. जनरल रावत ने शुक्रवार को कहा था कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के परमाणु बम के दिखावे को जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा था कि सरकार की अनुमति पर देश के जवान सीमा पार जाकर किसी भी तरह के अभियान को अंजाम दे सकते हैं.
उन्होंने पाकिस्तान की ओर से हो रही घुसपैठ को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि भारत और पाकिस्तान आपसी संबंध को पटरी पर लाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं लेकिन जम्मू कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ के कारण माहौल बिगड़ जाता है. जनरल बिपिन रावत की इन बातों का जवाब देते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने भारत को परमाणु हमले की धमकी दी.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने ट्वीट किया कि ‘भारतीय सेनाध्यक्ष ने बेहद गैरजिम्मेदार बयान दिया है. यह उनके पद की गरिमा के अनुसार नहीं है. यह परमाणु युद्ध का आमंत्रण देने जैसा है. अगर वे (भारत) ऐसी इच्छा रखते हैं तो वे हमारी (पाकिस्तान) प्रतिबद्धताओं की परीक्षा ले सकते हैं. जनरल का संदेह बहुत जल्द ही दूर हो जाएगा. बता दें कि जनरल बिपिन रावत से पाकिस्तान के साथ परमाणु युद्ध को लेकर सवाल पूछा गया था. जिसके जवाब में उन्होंने पड़ोसी देश के परमाणु बम को दिखावे को दूर करने की बात कही थी.
सीमा पर बढ़ी PAK की नापाक हरकत, सेना बोली- जवाब देने के लिए तैयार हैं
सलमान खान ने भी मुंबई के बांद्रा पश्चिम स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया। ग्रे…
छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने कहा साबरमती रिपोर्ट फिल्म फिल्म इसलिए भी लोगों को देखनी…
भारतीय कृषि मंत्रालय का अनुमान है कि इस बार भारत 58.99 मिलियन टन आलू का…
अरविंद केजरीवाल के घर में लगे गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट और वॉश बेसिन की तस्वीरें…
कंगना रनौत ने आर्यन खान के डायरेक्शन डेब्यू पर उनकी तारीफ़ की है। कंगना ने…
पाकिस्तान के उत्तरी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित पाकिस्तानी सेना की चौकी में आतंकियों ने…