Inkhabar logo
Google News
पाकिस्तानी जासूस हो सकती है, शख्स ने की शादी, कुवैत से आई थी, पुलिस ने किया गिरफ्तार…

पाकिस्तानी जासूस हो सकती है, शख्स ने की शादी, कुवैत से आई थी, पुलिस ने किया गिरफ्तार…

जयपुर: आज कल हमारे देश में दहेज का अलग की रिवाज चल रहा है. अगर लड़का अच्छा पढ़ा हुआ है, तो मानो कि फिर लोग दहेज का और डिमांड करते हैं. वहीं  इस समय भी इसी तरह का एक मामला राजस्थान के हनुमानगढ़ से सामने आया है, जहां रहमान ने एक पाकिस्तानी लड़की से शादी की थी.

रहमान की पहली पत्नी फरीदा बानो ने हनुमानगढ़ जिले के भादरा थाने में दहेज प्रताड़ना और फोन पर तीन तलाक देने का मामला दर्ज कराया था. वहीं पुलिस ने मामला की जांच की, लेकिन रहमान उस समय विदेश में था. जैसे ही रहमान कुवैत से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा, तो पुलिस ने उसे फौरन ही गिरफ्तार कर लिया.

 

जासूस हो सकती  है

 

बता दें कि हनुमानगढ़ के सीओ रणवीर सिंह ने बताया कि रहमान ने पाकिस्तानी लड़की महविश से शादी रचाई थी. हालांकि जब यह मामला सामने आया, तो पहली पत्नी थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया था. उसकी पत्नी को यह भी शक था कि महविश पाकिस्तानी जासूस हो सकती है. उसकी जांच-पड़ताल होनी चाहिए.

 

स्वागत किया गया

 

कुछ दिन पहले ही महविश टूरिस्ट वीजा लेकर भारत आई थी. वह अपने ससुराल भी गई और उसका स्वागत भी किया गया था. हालांकि रहमान की पहली पत्नी ने अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाया था और कहा था कि वो लोग दहेज मांगते है और उसके साथ मारपीट करते थे. वहीं पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.

 

ये भी पढ़ें: इजरायल से ले लिया बदला, सैनिकों के एक समूह पर मिसाइल हमला, हिज्बुल्लाह ने निभाई अपनी कसम!

 

Tags

Dowryforren peopleinkhabarkuwaitmarriedPakistaniPakistani marriagePoliceRajasthan newsrajasthan news crime
विज्ञापन