जयपुर: आज कल हमारे देश में दहेज का अलग की रिवाज चल रहा है. अगर लड़का अच्छा पढ़ा हुआ है, तो मानो कि फिर लोग दहेज का और डिमांड करते हैं. वहीं इस समय भी इसी तरह का एक मामला राजस्थान के हनुमानगढ़ से सामने आया है, जहां रहमान ने एक पाकिस्तानी लड़की से शादी की थी.
रहमान की पहली पत्नी फरीदा बानो ने हनुमानगढ़ जिले के भादरा थाने में दहेज प्रताड़ना और फोन पर तीन तलाक देने का मामला दर्ज कराया था. वहीं पुलिस ने मामला की जांच की, लेकिन रहमान उस समय विदेश में था. जैसे ही रहमान कुवैत से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा, तो पुलिस ने उसे फौरन ही गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि हनुमानगढ़ के सीओ रणवीर सिंह ने बताया कि रहमान ने पाकिस्तानी लड़की महविश से शादी रचाई थी. हालांकि जब यह मामला सामने आया, तो पहली पत्नी थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया था. उसकी पत्नी को यह भी शक था कि महविश पाकिस्तानी जासूस हो सकती है. उसकी जांच-पड़ताल होनी चाहिए.
कुछ दिन पहले ही महविश टूरिस्ट वीजा लेकर भारत आई थी. वह अपने ससुराल भी गई और उसका स्वागत भी किया गया था. हालांकि रहमान की पहली पत्नी ने अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाया था और कहा था कि वो लोग दहेज मांगते है और उसके साथ मारपीट करते थे. वहीं पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.