ममदोट: कहा जाता है कि जब रोग इश्क का हो तो इंसान अपनी जिंदगी की फिक्र भी नहीं करता. कुछ ऐसा ही मामला एक पाकिस्तानी शख्स के साथ भी हुआ जो प्यार में नाकाम होने के बाद अपनी जान देने के लिए भारत की सरहद पर पहुंच गया. वह चाहता था कि सरहद पर उसे कोई सैनिक गोली मार दे. हालांकि, पहले वह फांसी लगाकर अपनी जान देना चाहता था, लेकिन रमजान के पवित्र महीने में यह खौफनाक कदम उठाने से वह खौफ खा गया जिसके बाद वह अपनी जीवन लीला समाप्त करने भारत-पाक की सीमा पर पहुंच गया.
प्यार में पागल हुए इस शख्स की पहचान मोहम्मद आसिफ पुत्र खलील मोहम्मद निवासी जलोकि उस्मान वाला, जिला कसूर (पाकिस्तान) के रूप में की गई. दरअसल आसिफ को अपने बड़े भाई की साली से प्यार हो गया. वह उससे शादी करना चाहता था लेकिन दोनों परिवार इस बात के लिए राजी नहीं हुए. कुछ समय बाद लड़की का निकाह किसी और के साथ हो गया. प्रेमिका की शादी के बाद सदमे में आए नौजवान आसिफ ने आत्महत्या की ठान ली. वह पहले फांसी लगाकर जान देने की सोच रहा था लेकिन रमजान के पाक महीने में वह यह कदम न उठा सका.
हालांकि, आसिफ ने जान देने के लिए दूसरी तरकीब निकाली और भारत-पाक की सीमा पहुंच गया. उसे यकीन था कि यहां सेना की गोली खाकर वह इस दुनिया से विदा हो जाएगा. हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ लेकिन सरहद पर स्थित बी.ओ.पी. जगदीश के नजदीक भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते समय आसिफ को सीमा सुरक्षा बल 118वीं बटालियन के जवानों ने दबोच लिया. उन्होंने आसिफ को ममदोत पुलिस के हवाले कर दिया, जहां आसिफ ने सारी बात पुलिस को बताई. इस मामले में वहां के थाना प्रमुख रशपाल सिंह ने बताया कि उक्त शख्स दिमागी तौर पर परेशान लग रहा है. पुलिस सभी पहलुओं पर उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस को उसकी तलाशी में जेब से 1200 रुपए की पाकिस्तानी करेंसी और 2 नींद की गोलियां मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है
कश्मीर : मोदी सरकार की चौथी सालगिरह पर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब, 5 आतंकी मार गिराए
नापाक पाकिस्तान की गीदड़ भभकी, कहा- 12 मिनट में खत्म कर देंगे पूरा इजरायल
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…