नई दिल्ली। दुबई में काम करने गए तेलंगाना के तीन भारतीयों पर पाकिस्तानी ने तलवार से हमला कर दिया। इस हमले में 2 भारतीय की मौत हो गई है जबकि एक घायल है। घटना 11 अप्रैल को हुई। दुबई की एक बेकरी में तीनों भारतीय युवक काम करते थे। परिजनों का आरोप है कि एक पाकिस्तानी नागरिक धार्मिक नारा लगाते हुए बेकरी में घुस आया और तलवार से हमला कर दिया।
निर्मल जिले के सोन गांव के अष्टपु प्रेमसागर (35) की 11 अप्रैल को तलवार से काटकर हत्या कर दी गई थी। प्रेमसागर पिछले पांच-छह सालों से बेकरी में काम कर रहा था। वह अपने परिवार से आखिरी बार दो साल पहले मिला था। प्रेमसागर के परिवार में उसकी पत्नी और दो बच्चे हैं। सरकार से उसके शव को भारत वापस लाने में मदद करने का आग्रह किया गया है।
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि दूसरे मृतक का नाम श्रीनिवास था, जो निजामाबाद जिले का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि शवों को भारत लाने में मदद के लिए उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की है। विदेश मंत्री ने शवों को तुरंत स्वदेश भेजने का आश्वासन दिया है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने दुख जताते हुए कहा कि उन्होंने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से बात की है और केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी उनके संपर्क में हैं।