अमृतसर। पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. एक तरफ वो जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकवादियों की नई खेप भेज रहा है, वहीं दूसरी ओर पंजाब की सीमा से वो ड्रोन के जरिए नशीले पदार्थों को गिरा रहा है. इस बीच संयुक्त तलाशी अभियान में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब […]
अमृतसर। पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. एक तरफ वो जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकवादियों की नई खेप भेज रहा है, वहीं दूसरी ओर पंजाब की सीमा से वो ड्रोन के जरिए नशीले पदार्थों को गिरा रहा है. इस बीच संयुक्त तलाशी अभियान में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक इस ड्रोन ने अमृतसर में भैनी राजपुताना गांव के पास भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया था.
Punjab | In a joint search operation on June 7, BSF troops in Amritsar and Punjab police recovered a Pakistani drone that violated Indian airspace near Bhaini Rajputana village in Amritsar.
(Pic credits – BSF Punjab's Twitter handle) pic.twitter.com/lPedyGsZvQ
— ANI (@ANI) June 8, 2023
बता दें कि इससे पहले 5 जून को बीएसएफ ने अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था. इस ड्रोन से बीएसएफ ने 3 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद किया था. सीमा सुरक्षा बल ने अमृतसर के अटारी बॉर्डर पर जिस पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था, वह नशे की खेप पंजाब पहुंचाने आया था. अंतरराष्ट्रीय सीमा का उल्लंघन करते हुए जैसे ही ड्रोन भारत में आया बीएसएफ के जवानों ने तुरंत उसे मार गिराया. गौरतलब है कि मई महीने में सुरक्षाबलों ने 5 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था.