अमृतसर बॉर्डर के पास एक बार फिर मिला पाकिस्तानी ड्रोन, भारतीय हवाई क्षेत्र का किया था उल्लंघन

अमृतसर। पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. एक तरफ वो जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकवादियों की नई खेप भेज रहा है, वहीं दूसरी ओर पंजाब की सीमा से वो ड्रोन के जरिए नशीले पदार्थों को गिरा रहा है. इस बीच संयुक्त तलाशी अभियान में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब […]

Advertisement
अमृतसर बॉर्डर के पास एक बार फिर मिला पाकिस्तानी ड्रोन, भारतीय हवाई क्षेत्र का किया था उल्लंघन

Vaibhav Mishra

  • June 8, 2023 10:37 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

अमृतसर। पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. एक तरफ वो जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकवादियों की नई खेप भेज रहा है, वहीं दूसरी ओर पंजाब की सीमा से वो ड्रोन के जरिए नशीले पदार्थों को गिरा रहा है. इस बीच संयुक्त तलाशी अभियान में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक इस ड्रोन ने अमृतसर में भैनी राजपुताना गांव के पास भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया था.

5 जून को एक ड्रोन मार गिराया था

बता दें कि इससे पहले 5 जून को बीएसएफ ने अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था. इस ड्रोन से बीएसएफ ने 3 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद किया था. सीमा सुरक्षा बल ने अमृतसर के अटारी बॉर्डर पर जिस पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था, वह नशे की खेप पंजाब पहुंचाने आया था. अंतरराष्ट्रीय सीमा का उल्लंघन करते हुए जैसे ही ड्रोन भारत में आया बीएसएफ के जवानों ने तुरंत उसे मार गिराया. गौरतलब है कि मई महीने में सुरक्षाबलों ने 5 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था.

Advertisement