Inkhabar logo
Google News
पाकिस्तानी सेना के जवान को मिलती है इतनी सैलरी! जानकर उड़ जाएंगे होश

पाकिस्तानी सेना के जवान को मिलती है इतनी सैलरी! जानकर उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली: जब भी किसी देश की रक्षा की बात आती है तो हम उस देश की सेना के जवानों के बारे में बात करते हैं। आज तक आपने भारतीय सेना के बारे में बहुत सी बातें सुनी होंगी, लेकिन आज हम आपको पाकिस्तानी सेना के बारे में जानकारी देंगे. सभी देशों की तरह पाकिस्तान सेना के जवानों का वेतन भी उनकी रैंक और सेवा अवधि को ध्यान में रखकर निर्धारित किया जाता है.

सैलरी और सुविधाओं

अन्य देशों की तरह पाकिस्तानी सेना में भी कई कैटेगोरी में मूल वेतनमान तय है. पाकिस्तानी सेना जो देश की रक्षा की अहम जिम्मेदारी संभालती है. आज हम आपको पाकिस्तानी सेना के जवानों की सैलरी और उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना में 22 BPS कैटेगोरी बनाई गई हैं. इसके तहत पाकिस्तान में सैन्य अधिकारियों और जवानों की भर्ती की जाती है. साथ ही सैलरी भी उसी हिसाब से तय की जाती है.

जानें कितनी मिलती सैलरी

पाकिस्तान में सबसे जूनियर कांस्टेबल की सैलरी कम से कम 11 हजार 720 पाकिस्तानी रुपये है. इस कैटेगरी में सबसे अधिक सैलरी (23 हजार 120) पाकिस्तानी रुपये है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बीपीएस 22 जवानों को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है. इन जवानों को 82 हजार 320 पाकिस्तानी रुपये से लेकर (1 लाख 64 हजार 560) रुपये तक सैलरी मिलती है. इसके अलावा अन्य देशों की सेनाओं की तरह पाकिस्तानी सेना के जवानों को भी भत्ते और सुविधाएं मिलती हैं.

Also read…

हलाला के नाम पर दूसरे मर्दों से संबंध बनाने को मजबूर मुस्लिम महिलाएं, जानिए क्या कहता है इस्लाम?

Tags

educationinkhabarpakistan armyPakistan Army salaryPakistan Army soldiersPakistan Army soldiers salarytoday inkhabar hindi news
विज्ञापन