Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • VIDEO: हेयर ट्रांसप्लांट कराने के बाद इस एक्टर का हुआ ऐसा हाल, देखकर कांप उठेगी रुह

VIDEO: हेयर ट्रांसप्लांट कराने के बाद इस एक्टर का हुआ ऐसा हाल, देखकर कांप उठेगी रुह

जाने माने पाकिस्तानी और बॉलीवुड एक्टर साजिद हसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया के एक यूजर ने साजिद का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी आपबीती शेयर करते नजर आ रहे हैं. साजिद खान ने हाल में ही हेयर ट्रांसप्लांट ट्रीटमेंट करवाया था. ये ट्रीटमेंट सही से नहीं हुआ जिसके कारण उनके सिर में बड़ा सा जख्म हो गया है. ये जख्म विचलित कर देने वाला है.

Advertisement
Sajid Hasan Hair Transplant
  • February 4, 2018 2:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. पाकिस्तान एक्टर सईद साजिद हसन आजकल सुर्खियों में छाए हुए हैं. बॉलीवुड और पाकिस्तान फिल्मों में काम कर चुके साजिद हसन ने हाल में हेयर ट्रांसप्लांट ट्रीटमेंट करवाया था. उनका इलाज सही से न हो पाने की वजह से उनके सिर में काफी गहरा जख्म हो गया है और ये जख्म इतना गहरा है जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो साजिद ने अपने दोस्त के कहने पर अच्छी खासी कीमत चुका कर हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था, लेकिन डॉक्टर्स की लापरवाही के चलते उनके सिर में काफी गहरा जख्म हो गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साजिद हसन ने अपने दोस्त के कहने पर हेयर ट्रांसप्लांट ट्रीटमेंट करवाया था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में साजिद हसन खुद के साथ हुई डॉक्टर्स की लापरवाही को शेयर करते नजर आ रहे हैं. अगर आप वायरल हो रहे वीडियो को देखेंगे तो आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल इस वीडियो में साजिद के सिर में बड़ा सा जख्म दिखाई दे रहा है जोकि काफी दर्दनाक है. साजिद के सिर का बड़ा सा जख्म विचलित कर देने वाला है. इस वीडियो में साजिद बता रहे हैं कि गलत इलाज व डॉक्टर की लापरवाही के चलते उनके साथ ऐसा हुआ है.

वीडियो में साजिद अपने फैंस को सलाह देते हुए कहते हैं कि अगर कोई भी हेयर ट्रांसप्लांट कराने का विचार कर रहे हैं तो किसी अच्छे डॉक्टर से ही कराएं अन्यथा न करवाएं. गौरतलब है कि साजिद हसन पाकिस्तान सिनेमा का ही जाना माना नाम नहीं है. उन्होंने बॉलीवुड में भी काम किया है. साजिद ने सलाखें, पहला पहला प्यार, ए माइटी हर्ट, अजान, जलेबी, मालिक और रहम जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा साजिद छोटे पर्दे पर भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पाकिस्तानी सरकार द्वारा जारी कंडोम, यूजर्स बोले चाइना का तोहफा

प्यारे-दुलारे मोर को हवाई जहाज चढ़ाने ले गई औरत को एयरलाइन का मना करना वायरल

https://www.youtube.com/watch?v=JpmX5lHNecg

Tags

Advertisement