श्रीनगर/नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के POK वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हुई हैं. उसके पास परमाणु बम है जो वो हम पर गिरा देगा. बता दें कि इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अप्रैल में पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि पीओके का भारत में विलय होगा. भारत में जैसा विकास हो रहा है उसे देखते हुए पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर (POK) के लोग खुद ही कहेंगे कि उन्हें भारत के साथ रहना है.
राजनाथ सिंह ने दार्जिलिंग में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि चिंता मत कीजिए, पीओके हमारा था और हमारा ही रहेगा. उन्होंने कहा कि भारत की ताकत में बढ़ोत्तरी हो रही है. दुनिया भर में भारत की प्रतिष्ठा काफी बढ़ रही है. हमारी अर्थव्यवस्था का तेजी से विस्तार हो रहा है. अब पीओके के हमारे भाई-बहन खुद ही भारत में शामिल होने की मांग करेंगे.
नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला ने इससे पहले पुंछ हमले पर भी सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा था कि यह काफी अफसोसजनक बात है. बीजेपी वाले कहते थे कि आतंकवाद के लिए धारा-370 जिम्मेदार है. लेकिन आज तो आर्टिकल-370 नहीं है. अब इस देश में आतंकवाद है या नहीं, इसका जवाब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को देना चाहिए. हमारे सिपाही रोज शहीद हो रहे हैं लेकिन गृह मंत्री चुप्पी साधे हुए हैं.
370 रहते जम्मू-कश्मीर ने गुजरात से ज्यादा तरक्की की.. PM के बयान पर फारूक अब्दुल्ला का पलटवार
Manipur Violence: फारूक अब्दुल्ला का मोदी पर हमला, नफरत फैलाने का लगाया आरोप
लोगों के ऊपर आज के समय में सेल्फी लेने का ऐसा क्रेज है, जिसके लिए…
भरी बाई जोशी की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिवार के सदस्य उन्हें…
कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को अंतरिम जमानत दे दी है। यह…
धार्मिक मान्यताओं और पुराणों में देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु का संबंध बहुत गहरा है।…
आइए जानते हैं उन प्रमुख फिल्मों के बारे में, जो 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक…
दो कारों में सवार होकर बरेली की 6 लड़कियां बहेड़ी के एचपी पेट्रोल पंप पर…