हम कब्जा में ले लेंगे पाकिस्तान को, बांग्लादेशी हिंदुओं के पक्ष में उतरे ये नेता…

नई दिल्ली: अभी हाल ही में एक वीडियो के जरिए से मुस्लिम नेता मिस्बाही खुर्शीद द्वारा ने बयान दिया था. जिसके बाद से पूरे देश में हंगामा मच गया था. वहीं मिस्बाही ने योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा है कि सीएम तो हमारे यहां तक हैं, पाकिस्तान को हम कब्जा में ले लेंगे. हमने कहा कि पहले चलो, हम पहले कब्जा करेंगे. निकलो तो मठ से आवाज लगाने की जरूरत नहीं है, बल्कि घर से बाहर निकलो.

 

हिंसा का जिक्र किया

 

बता दें कि वीडियो में मिस्बाही ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा का जिक्र किया है. वहीं उन्होंने कहा है कि मुसलमानों वहां जाने के लिए और हिंदुओं को बचाने के लिए आगे आने का गुजारिश किया. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में इस समय जो कुछ भी घट रहा है, हमारे आप के साथ है, चलो हिंदुओं को बचाने के लिए. हमारा हिन्दू भाईयों को वहां मारा जा रहा है और तुम घर में बैठे हुए हो. क्या आप अपने भाइयों को बचाने के लिए खड़े नहीं हो सकते. हम अपनी जान देने के लिए तैयार हैं.

 

जांच करनी की आदेश

 

इस बयान को देने के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी है. यूपी सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और वीडियो की जांच करनी की आदेश दिए गए हैं.

 

बयान की निंदा की है

 

योगी आदित्यनाथ ने इस देश की अखंडता और सुरक्षा के खिलाफ दिए गए बयान को करार दिया है और कहा है कि इस तरह के बयान किसी भी सूरत में हरगिज बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं जैसे ही कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने इस बयान को सुना, तो उन्होंने भी इस की निंदा की है, लेकिन उन्होंने यह भी मांग की है कि सरकार इस वीडियो की सही से जांच करें.

 

ये भी पढ़ें: इंडिया है भाई… इस्लाम का एक ही कानून लगा दो, भारत में कभी बलात्कार नहीं होगा

 

Tags

" Pakistan Latest News"Attack on Bangladeshi HindusBangladeshi HinduBangladeshi Hindu girlinkhabarIslamMisbahi KhurshidMisbahi Khurshid viral videoMuslimpakistan
विज्ञापन