राजौरीः पाकिस्तान अपनी सीज फायर का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहा है. शनिवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी के केरी इलाके से सटे नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाक फायरिंग में एक मेजर और तीन जवान शहीद हो गए. सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी सैनिक नियंत्रण रेखा के 400 मीटर भीतर तक घुस आए और भारतीय सैनिकों को निशाना बनाया. शहीद हुए सैन्यकर्मियों की पहचान मेजर मोहकर प्रफुल्ला अम्बादास, लांस नायक गुरमैल सिंह, लांस नायक कुलदीप सिंह और सिपाही परगट सिंह के रूप में हुई है. सेना के प्रवक्ता ने पाक गोलीबारी में मेजर सहित भारतीय जवानों की शहादत की पुष्टि करते हुए कि हमारे जवानों ने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जबाब दिया है.
32 साल के मेजर अंबादास महाराष्ट्र के भंडारा जिले के रहने वाले थे. ये अपने पीछे अपनी पत्नी श्रीमती अवोली मोहरकार को छोड़ गए हैं. 34 साल के लांस नायक गुरमैल पंजाब के अमृतसर के निवासी थे. ये अपने पीछे अपनी पत्नी कुलजीत कौर और एक बेटी छोड़ गए. 30 साल के लांस नायक कुलदीप सिंह पंजाब के भटिंडा के गांव कॉरेणा के रहने वाले थे. कुलदीप सिंह अपने पीछे पत्नी जसप्रीत कौर और बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं. वहीं 30 वर्षीय सिपाही परगट सिंह हरियाणा के करनाल जिले के रहने वाले थे. ये अपने पीछे अपनी पत्नी श्रीमती रमनप्रीत कौर और एक बेटा छोड़ गए हैं.
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान ने इस साल जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर 725 से ज्यादा संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. जबकि वर्ष 2016 में यह संख्या 449 थी. सीजफायर तोड़ने की घटना पिछले सात साल में सबसे अधिक हैं. इस साल अब तक जम्मू कश्मीर में करीब 80 जवान शहीद हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें- J&K: पुंछ में पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, दोनों ओर से भारी गोलाबारी जारी
J&K: हंदवाड़ा में एक पाकिस्तानी आतंकी ढेर, राइफल और पाकिस्तानी नोट बरामद
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…