नई दिल्ली. पाकिस्तान कश्मीर के मुद्दे पर अपनी जगहंसाई से इतना बौखलाया हुआ है कि अब वह मासूम बच्चों का इस्तेमाल नफरत और घृणा फैलाने के लिए कर रहा है. बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पाकिस्तानी बच्चों का इस्तेमाल भारत के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए किया गया है.
शाजिया इल्मी पाकिस्तान पर आरोप लगाते हुए ट्वीट कर कहा कि- इस वीडियो को देखने से घृणा हो रही है, जहां पाकिस्तान स्कूली बच्चों को अपने सियासी फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहा है. इस तरह के द्वेष के लिए अल्लाह का नाम देना ईश्वर में उनकी आस्था की कमी को दिखाता है. एक सच्चा मुसलमान दूसरों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली चीजों का समर्थन नहीं कर सकता है.
वहीं शिवसेना लीडर प्रियंका चतुर्वेदी ने भी पाकिस्तान की निंदा करते हुए ट्वीट कर कहा कि ये पाकिस्तानी बच्चे एक शिक्षा के हकदायक हैं, मानसिक विकृति और मतिभ्रम के लिए नहीं. यह वीडियो पाकिस्तान के सर्वोच्च छात्र संगठन को आजादी-ई-कश्मीर कन्वेंशन नामक एक सम्मेलन को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है. वीडियो को कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने के खिलाफ आजादी-ए-कश्मीर कन्वेंशन में पाकिस्तानियों को आमंत्रित करने के लिए बनाया गया है. खबरों के अनुसार इस कार्यक्रम के आयोजक इस्लामी जमीयत-ए-तलबा है. एक ऐसा संगठन जिसके पूर्व सदस्यों में वर्तमान राष्ट्रपति आरिफ अल्वी शामिल हैं.
Also Read, ये भी पढ़ें– Air Quality Index in Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर एक बार फिर प्रदूषण की चपेट में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर पहुंची
वीडियो में बच्चों को भारत के खिलाफ बोलते देखा जा सकता है. इसमें पाकिस्तानी बच्चों को यह कहते हुए दिखाया गया है कि हम भारतीय सेना को अपनी गलियों को साफ करने के लिए तैनात करेंगे, हम दिल्ली गेट पर गाए का बीफ खाएंगे, भारत में केवल उर्दू का इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं एक छोटी बच्ची ने कहा कि वह 2020 में वह छुट्टियों में शिमला जाएगी जबकि एक अन्य बच्चे ने हिंद पाकिस्तान बनने के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के लोगों को जान से मारने की धमकी देता हुआ नजर आ रहा है.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…