नई दिल्लीः पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस पर आतंकवादी हमला हुआ है। हालांकि पाकस्तानी सुरक्षाबलों ने इस हमले को असफल कर दिया है। वहीं पाकिस्तानी सेना की जवाबी कार्रवाई में तीन आंतकियों को ढेर कर दिया गया है। इसके साथ ही पाकिस्तानी सेना ने इस हमले को लेकर एक बयान जारी किया है। जिसमें में कहा गया है कि हमले में सेना को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं है। यह हमला शुक्रवार यानी 4 अक्टूबर की सुबह किया गया था।
पाकिस्तानी सेना ने इस हमले के बाद बयान जारी करते हुए कहा है कि हमारी सेना ने असाधारण साहस और समय पर एक्शन लेते हुए 9 आतंकवादियों को बस में प्रवेश करने से पहले ही मार गिराया गया। जबकि बाकी 3 आतंकवादियों को सैनिकों द्वारा समय पर और प्रभावी प्रतिक्रिया के कारण घेर लिया गया। हालांकि हमले के दौरान पहले से ही जमीन पर खड़े तीन विमानों और एक ईंधन बाउजर को भी क्षति पहुंचाया गया।
बता दें कि पाकिस्तान में किया गया यह कोई पहला हमला नहीं था। पाकिस्तान के सबसे घनी आबादी वाले शहर कराची में इसी साल फरवरी में अज्ञात हथियारबंद आतंकवादियों ने पुलिस प्रमुख कार्यालय पर हमला कर दिया था। इसके बाद अर्धसैनिक बलों और हमलावरों के बीच भीषण गोलीबारी हुई थी. इस हमले में दो आतंकी ढेर कर दिए गए थे जबकि कुछ आम नागरिकों की भी इस हमले में मौत हो गई थी।
कराची पुलिस के प्रवक्ता ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि कराची पुलिस प्रमुख के मुख्यालय पर हमला हुआ है। कराची के पुलिस प्रमुख जावेद ओदहो ने भी एक ट्वीट कर पुष्टि किया था कि उनके कार्यालय पर हमला हुआ है। उन्होंने कहा था कि सुरक्षा बलों ने कड़ी कार्रावाई की है।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…