Pakistan Stops Samjhauta Express: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने से बौखलाए पाकिस्तान ने अब एक और शर्मनाक हरकत की है. पाकिस्तान ने भारत-पाक के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस ट्रेन को वाघा-अटारी बॉर्डर पर रोक दिया है. गुरुवार को पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस का ड्राइवर नहीं भेजा जिस कारण ट्रेन भारत-पाक सीमा पर ही खड़ी है. इससे पहले भी पाकिस्तान ने भारत से अपने राजनयिक संबंध तोड़कर पाक उच्चायुक्त को वापस बुला लिया था.
नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस को रोक दिया है. भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस को गुरुवार को पाक ने अपनी सीमा में प्रवेश करने से रोक दिया. पाकिस्तान की ओर से समझौता एक्सप्रेस का ड्राइवर नहीं भेजा गया. इससे पहले बुधवार को पाक ने भारत से अपने राजनयिक संबंध भी तोड़ दिए थे और पाकिस्तान उच्चायुक्त को वापस बुला लिया था.
समझौता एक्सप्रेस भारत के दिल्ली से पाकिस्तान के लाहौर के बीच चलती है. इसे सप्ताह में दो दिन गुरुवार और सोमवार को चलाया जाता है. दिल्ली से चलकर यह ट्रेन पंजाब के वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान में प्रवेश करती है.
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को समझौता एक्सप्रेस को वाघा-अटारी बॉर्डर पर खड़ी हो गई. पाकिस्तान ने अपना ड्राइवर नहीं भेजा जिस कारण यह अभी तक आगे नहीं बढ़ पाई है. फिलहाल पाकिस्तान की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन माना जा रहा है कि धारा 370 हटाने के बाद बौखलाहट में पाकिस्तान ऐसे कदम उठा रहा है.
Punjab:Train engine for Samjhauta Express leaves from Attari railway station,for Pak. Station Master says "Services haven't stopped. Pak's driver&guard refused to come to India. So they sent us message to send engine with Indian crew&guard. They'll go with engine&bring the train" pic.twitter.com/L655YLrMaU
— ANI (@ANI) August 8, 2019
गौरतलब है कि भारत सरकार ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने और राज्य का विभाजन करने का फैसला लिया. जिसके बाद से ही पाकिस्तान एक के बाद एक शर्मनाक हरकत कर इसका विरोध कर रहा है. पहले पाकिस्तान ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को रिहा किया. इसके बाद भारत से अपने उच्चायुक्त को वापस बुला लिया और अब समझौता एक्सप्रेस ट्रेन रोक दी.