नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस को रोक दिया है. भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस को गुरुवार को पाक ने अपनी सीमा में प्रवेश करने से रोक दिया. पाकिस्तान की ओर से समझौता एक्सप्रेस का ड्राइवर नहीं भेजा गया. इससे पहले बुधवार को पाक ने भारत से अपने राजनयिक संबंध भी तोड़ दिए थे और पाकिस्तान उच्चायुक्त को वापस बुला लिया था.
समझौता एक्सप्रेस भारत के दिल्ली से पाकिस्तान के लाहौर के बीच चलती है. इसे सप्ताह में दो दिन गुरुवार और सोमवार को चलाया जाता है. दिल्ली से चलकर यह ट्रेन पंजाब के वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान में प्रवेश करती है.
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को समझौता एक्सप्रेस को वाघा-अटारी बॉर्डर पर खड़ी हो गई. पाकिस्तान ने अपना ड्राइवर नहीं भेजा जिस कारण यह अभी तक आगे नहीं बढ़ पाई है. फिलहाल पाकिस्तान की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन माना जा रहा है कि धारा 370 हटाने के बाद बौखलाहट में पाकिस्तान ऐसे कदम उठा रहा है.
गौरतलब है कि भारत सरकार ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने और राज्य का विभाजन करने का फैसला लिया. जिसके बाद से ही पाकिस्तान एक के बाद एक शर्मनाक हरकत कर इसका विरोध कर रहा है. पहले पाकिस्तान ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को रिहा किया. इसके बाद भारत से अपने उच्चायुक्त को वापस बुला लिया और अब समझौता एक्सप्रेस ट्रेन रोक दी.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कंगना ने फिल्म देखने का न्योता दिया है। प्रियंका ने…
Taliban Pakistan TTP War: पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के अंदर बड़ा हमला बोला है। बताया…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
80 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने बयान जारी…
निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में…
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…