Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Pakistan Social Media Reaction on Chandrayaan 2: भारत का मिशन पूरा न होने पर पाकिस्तान में जश्न, कहा-तुमसे ना हो पाएगा

Pakistan Social Media Reaction on Chandrayaan 2: भारत का मिशन पूरा न होने पर पाकिस्तान में जश्न, कहा-तुमसे ना हो पाएगा

Pakistan Social media reaction on Chandrayaan 2: भारत का मून मिशन चंद्रयान 2 के लैंडर विक्रम का चांद की चतह पर उतरने से चंद किलोमीटर की दूरी पर ही इसरो से संपर्क टूट गया. हालांकि वैज्ञानिकों ने अपनी पूरी कोशिश की. इसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे है खासकर पड़ोसी देश पाकिस्तान के कई रिएक्शन सामने आ रहे हैं. पाकिस्तान के लोग इस मिशन को लेकर काफी खुश हो रहे है. काफी मजाक बनाया जा रहा है.

Advertisement
Pakistan Social media reaction on Chandrayaan 2
  • September 7, 2019 3:56 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. भारत का मून मिशन चंद्रयान 2 के लैंडर विक्रम का चांद की चतह पर उतरने से चंद किलोमीटर की दूरी पर ही इसरो से संपर्क टूट गया. हालांकि वैज्ञानिकों ने अपनी पूरी कोशिश की. हर किसी की निगाहें चंद्रयान 2 के लैडिंग पर थी. संपर्क टूटने के बाद सबके चेहरे पर मायूसी छा गई थी. हर कोई उम्मीद कर रहा था कि थोड़ी देर बाद फिर से संपर्क मिले लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि पीएम मोदी ने सभी वैज्ञानिकों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि जीवन में उतार चढाव आते रहते हैं. आप हिम्मत के साथ चलें. उन्होंने कहा कि पूरे देश को आपके ऊपर गर्व है. पीएम मोदी ने इसरो चीफ की पीठ थपथपाते हुए कहा कि हमें हमारे देश के वैज्ञानिकों पर गर्व है.

लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे है खासकर पड़ोसी देश पाकिस्तान के कई रिएक्शन सामने आ रहे हैं. पाकिस्तान के लोग इस मिशन को लेकर काफी खुश हो रहे है. काफी मजाक बनाया जा रहा है. ट्विटर पर #IndianFail ट्रेंड कर रहा है, जिसमें पाकिस्तानी यूजर काफी मजाक बना रहे है. एक यूजर ने प्रधानमंत्री का मजाक बनाते हुए लिखा कि हमने सोचा कि क्लाउड होगा तो फायदा मिलेगा. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ये शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म में ये मिशन पूरा कर देंगे. पाकिस्तान के लोग इस बात से काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं. ऐसा लगता मानों उन्हें अपने देश को छोड़ के भारत के बारे में ही सोचते रहते हो.

https://twitter.com/Chaudha81297169/status/1170091326198767616

बता दें धरती से चांद तक पहुंचने पर चंद्रयान 2 को 48 दिनों की लंबा और चुनौती भरा सफर तय करना पड़ा था. ऐसे में चंद्रयान 2 के विक्रम लैंडर ने चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिंग कर यह आखिरी पड़ाव भी पार कर लिया है. तो वहीं कुछ ही देर बाद यानी सुबह 5:30 बजे से 6:30 बजे के दौरान विक्रम लैडर से रोवर प्रज्ञान अलग होकर चांद की सतह की मैपिंग करने के साथ-साथ, उच्च रिजॉल्शून छवियों की किल्क और पानी के तलाश करेगा. जिससे यह साफ हो जाएगा कि चांद की सतह पर जीवन संभव है. बता दें कि चंद्रयान 2 चांद की सतह पर 1 दिन रहेगा, जो कि धरती के 14 दिन के समय के बराबर है.

https://twitter.com/Osman303/status/1170089587496169472

https://twitter.com/Imranist_01/status/1170089626427691013

https://twitter.com/FarhanKVirk/status/1170084204371222528

https://twitter.com/Osman303/status/1170081537251008513

https://twitter.com/anaya_000/status/1170093870283141126

PM Narendra Modi on ISRO Chandrayaan 2 Vikarm Lander: आखिरी पलों में इसरो का चंद्रयान 2 के विक्रम लैंडर से संपर्क टूटा, पीएम नरेंद्र मोदी ने बढ़ाया वैज्ञानिकों का हौसला

Chandrayaan 2 Landing: चंद्रयान-2 मिशन के आखिरी 15 मिनट शुरू, वैज्ञानिकों समेत देशवासियों की थमी सांसें

Tags

Advertisement